Top News

IND vs ENG: भारतीय टीम पर कोरोना का खतरा, ऋषभ पंत सहित ये दो प्‍लेयर हुए कोरोना पॉजिटिव

4 अगस्‍त से शुरू होने जा रही IND vs ENG सीरीज पर अब कोरोना का खतरा मंडरा रहा है, इंग्‍लैंड का दौरा कर रही टीम इंडिया के 2 बडे प्‍लेयर के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने आयी है। इन खिलाड़ियों के संक्रमित पाए जाने के बाद ND vs ENG सीरीज काफी प्रभावित हो सकती है।

रिपोर्टस की माने तो बीते कई दिनों से इंग्लैंड में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते नजर आ रहे हैं।

न्‍यूजीलैंड के साथ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बाद भारतीय प्‍लेयर ब्रेक पर थे, सूत्रो की माने तो अन्य सभी खिलाड़ी ठीक हैं और नियमित परीक्षण जारी है। हालांकि भारतीय विकेट कीपर ऋषभ पंत के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर सामने आयी है।

भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 20 दिनों के ब्रेक के दौरान कोविड -19 के लिए सकारात्मक परीक्षण किया है, पीटीआई ने गुरुवार को सूचना दी। वह डरहम की यात्रा नहीं करेंगे जहां इंग्लैंड के खिलाफ आगामी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम के सदस्यों का इकट्ठा होना निर्धारित है।

भारतीय टीम भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अनुरोध के बाद इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) द्वारा आयोजित काउंटी चैम्पियनशिप इलेवन टीम के खिलाफ 20 से 22 जुलाई तक अभ्यास मैच खेलेगी। इसके बाद 4 अगस्‍त  IND vs ENG के बीच 5 मैचों की टेस्‍ट सीरीज खेली जाएगी।

यह भी जरूर पढें-  #BatBalancechallenge: कैप्‍टन विराट के चैलेंज को स्‍वीकार कर सोशल मीडिया पर कई लोगों ने शेयर किए Bat Balance वीडियो-

 

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp