Sports

India Team New Head Coach: Gautam Gambhir बनेंगे टीम इंडिया के हेड कोच? BCCI के साथ हुई डील

India Team New Head Coach

India Team New Head Coach: टीम इंडिया का नया हेड कोच राहुल द्रविड़ के बाद कौन होगा, इस पर जल्द ही नए कोच के नाम का ऐलान हो सकता है। दरअसल, मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा है कि, हेड कोच के लिए सबसे आगे गौतम गंभीर का नाम चल रहा है। गंभीर ने इसके लिए आवेदन भी कर दिया है। बताया जा रहा है कि उनकी BCCI से चर्चा भी हो गई है।

BCCI के साथ हुई है डील’

क्रिकबज की रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि एक IPl फ्रेंचाइजी के मालिक जो BCCI के टॉप लेवल के अधिकारियों के बहुत करीब हैं, उन्होंने क्रिकबज को बताया कि गंभीर को हेड कोच बनाने को लेकर डील हो गई है, इसे लेकर घोषणा की जानी बाकी है। वहीं, एक हाई-प्रोफाइल टीवी कमेंटेटर जो BCCI में होने वाली गत‍िव‍िध‍ियों से भली-भांति परिचित हैं, उन्होंने कहा कि गंभीर को हेड कोच बनाने के लिए कोश‍िश की जा रही है।

India Team New Head Coach

Gautam Gambhir

साथ ही रिपोर्ट में ये भी दावा किया जा रहा है कि गंभीर(Gautam Gambhir) ने अपने करीबी लोगों से कहा है कि वह इस पद को लेकर विचार कर रहे हैं। इस बात का अंदाजा केकेआर टीम के सह मालिक शाहरुख खान को भी है। फिलहाल, 27 मई को आवेदन भेजने का आखिरी दिन था। ऐसी संभावना है कि उन्होंने इस भूमिका के लिए औपचारिक रूप से आवेदन किया है। हालांकि, अभी तक किसी भी ओर से आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

Gautam Gambhir ही होंगे भारतीय टीम के अगले हेड कोच?

क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार आईपीएल 2024 की समाप्ति के बाद बीसीसीआई गौतम गंभीर को टीम इंडिया का अगला हेड कोच बनाने के लिए तैयार है। बताया जा रहा है कि जय शाह और गौतम गंभीर खुद देश के लिए ऐसा करना चाहते हैं। दोनों के बीच इस मामले को लेकर हाल ही में बातचीत भी हुई है, इस बीच गौतम गंभीर के करीबायों द्वारा इस खबर की पुष्टि भी कर दी गई है।

इस रिपोर्ट में क्रिकबज की तरफ से यह दावा किया गया है कि गौतम गंभीर(Gautam Gambhir) ने अपने करीबी लोगों से कहा है कि वह इस दृष्टिकोण पर विचार कर रहे हैं। इस बात का अंदाजा शाहरुख खान को भी है। बीते सोमवार (27 मई 2024) को इस पद के लिए आवेदन भेजने का आखिरी दिन था और संभावना है कि उन्होंने इस भूमिका के लिए औपचारिक रूप से आवेदन किया है। हालांकि अभी तक किसी भी ओर से इसकी पुष्टि नहीं हुई है।

Also Read: T20 World Cup 2024 में IND vs PAK का मुकाबला अमेरिका के इस ग्राउंड में खेला जाएगा, जानिए कितने दर्शक बैठकर उठा पाएंगे मैच का लुत्‍फ

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp