IND Vs PAK: भारतीय महिला टीम ने अपने टी20 वर्ल्ड कप का आगाज जीत के साथ किया है। टी20 वर्ल्ड कप में भारत का पहला मुकाबला रविवार को अपनी चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के साथ था।यह मुकाबला केप टाउन के न्यूलैंड्स में खेला गया।
टॉस जीतकर पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 149 रन बनाए। जबकि भारतीय टीम ने महज 19 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया।

भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से करारी शिकस्त दी (IND Vs PAK)
भारत ने महिला टी20 वर्ल्ड कप में अपने पहले ही मुकाबले में चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने निर्धारित 20 ओवरो में 4 विकेट खोकर 149 रन बनाए।इस टी20 वर्ल्ड कप में ये स्कोर पाकिस्तान का भारत के खिलाफ अब तक का सबसे बड़ा स्कोर था।
पाकिस्तान की कप्तान बिस्माह मारूफ ने कप्तानी पारी खेलते हुए 55 गेंदों में 68 रन बनाए, साथ ही पाकिस्तान की स्टार बल्लेबाज आयशा नसीम ने भी शानदार 25 गेंदों में 43 रनों की पारी खेली। जिसके चलते पाकिस्तान ने एक अच्छा स्कोर खड़ा कर लिया।

जवाब में उतरी भारतीय टीम ने महज 19 ओवरो में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया।भारत की ओर से जेमिमा ने शानदार Match winning पारी खेली। जेमिमा ने शानदार 53 रन बनाए साथ ही रिचा घोष ने भी 31 रन बनाए| दोनों ने एक अर्धशतकीय साझेदारी की और भारत को आसानी से जीत दिला दी|
.@JemiRodrigues scored a stunning 5⃣3⃣* in the chase & bagged the Player of the Match award as #TeamIndia commenced their #T20WorldCup campaign with a win over Pakistan 🙌 👏
Scorecard ▶️ https://t.co/OyRDtC9SWK #INDvPAK pic.twitter.com/JvwfFtMkRg
— BCCI Women (@BCCIWomen) February 12, 2023
ये भी पढ़े: पाकिस्तान की हेकड़ी खत्म,पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी अब्दुल रज्जाक ने इस फैसले पर अपनी राय दी
जेमिमा ने जड़ा विजयी चौका (IND Vs PAK)

फतिमा सना ने 19 ओवर में 15 रन देकर टीम इंडिया की जीत तय कर दी| ओवर में जेमिमा ने 15 रन दिए|ओवर की दूसरी गेंद पर उन्होंने स्वीप करके चौका जमाया| पांचवीं गेंद पर थर्ड मैन पर गेंद को बाउंड्री पार पहुंचाया वहीं आखिरी गेंद पर विजयी चौका जड़ा|
ये भी पढ़े: दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत का स्कोर 321/7 ; भारतीय टीम को 144 रनों की बढ़त।