Top News

वीडियो: अंपायर की गलती से आउट हुए विराट कोहली, गुस्‍साए फैंस ने मचाया सोशल मीडिया पर बवाल

Ind vs NZ 2nd Test: मुबंई के वानखेड़े स्‍टेडियम में 2:30 घंटे की देरी से शुरू हुआ Ind vs NZ का मैच एक बार फिर विराट के फैंस के लिए अच्‍छा नहीं रहा। लंबे समय के इंतजार के बाद जब विराट कोहली 2 विकेट गिरने के बाद बैटिंग करने आए तो उन्‍हें lpw दे दिया गया।

हांलाकि विराट ने इसका रिव्‍यू भी 3rd अंपायर से मांगा लेकिन क्‍लीयर नॉटऑउट के बाद भी विराट कोहली को आउट दे दिया गया। इसकी वजह से विराट को 0 रन पर पवेलियन लौटना पड़ा। हालांकि इस बात पर विराट के फैंस काफी गुस्‍सा गए और सोशल मीडिया पर #umpire हैशटैग चला बैठे जिसमें वह 3rd Umpire Virendra Sharma पर गुस्‍सा दिखाते नजर आ रहे हैं।

यहां देखें फैंस की प्रतिक्रिया:

मैच की स्‍कोर की बात की जाए तो भारत (IND) बनाम न्यूजीलैंड (NZ) दूसरा टेस्ट दिन 1 में अब तक मयंक अग्रवाल ने अपना 5 वां टेस्ट अर्धशतक इससे पहले, मुंबई में जन्मे एजाज पटेल ने धमाल मचा दिया है। शुभमन गिल (44), चेतेश्वर पुजारा (0) और कप्तान विराट कोहली (0) के तीन बड़े विकेटों के साथ भारतीय टीम कुछ ही समय में 0 पर 80 से 80 रन पर 3 विकेट पर फिसल गई। कोहली के मुंबई में पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करने के बाद गिल ने मयंक अग्रवाल के साथ पहले विकेट के लिए 80 रन जोड़े थे। श्रेयस अय्यर और अग्रवाल टीम की कमाल संभाले हुए हैं। 

यह भी जरूर पढें – Tadap Review: देखिए दर्शकों को कितना पसंद आयी तड़प, क्‍या सुनील शेठ्ठी के बेटे ने जीता फैंस का दिल –

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp