Sports

IND vs BAN: Shubman Gill का जड़ा पहला शतक, गिल के पहले टेस्ट शतक बाद आया बयान

Shubman Gill

IND vs BAN 1st Test: इंडिया टीम के जबरदस्त बल्लेबाज़ Shubman Gill ने पहले टेस्ट क्रिकेट में जड़ा अपना एक शानदार शतक. फैंस द्वार उनके इस शतक पर उनको सोशल मीडिया से प्यार भरे रिएक्शन मिल रहें  हैं साथ ही फैंस का गिल पर प्यार उमड़ रहा हैं। यह पारी गिल के लिए अच्छा संकेत लग रही है. 23 वर्षीय शुभम गिल भारतीय टीम में अपना बौतर अनोपनर की जगह पक्की करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

 

फैंस का गिल पर उमड़ रहा प्यार

क्रिकेट टेस्ट में Shubman Gill का यह पहला शतक हैं. गिल के इस शतक के बाद उनके फैंस द्वारा सोशल मीडिया में उनके लिए काफी प्यार देखने को मिल रहा हैं। साथ ही गिल के फैंस और चाहने वालों ने उनके लिए सोशल मीडिया पर जमकर प्यार बरसाया. वैसे शुभम गिल यह अपने करियर का 12वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं. यह पारी गिल के लिए अच्छा संकेत लग रही है. 23 वर्षीय शुभम गिल भारतीय टीम में अपना बौतर अनोपनर की जगह पक्की करते हुए दिखाई दे रहे हैं. टेस्ट के साथ ही पहले भी गिल ने वनडे क्रिकेट में भी अपने शानदार खेल से सभी का प्रभावित किया है.

Shubman Gill

credit: google.com

गिल का अब तक ऐसा हैं, इंटरनेशनल करियर

Shubman Gill ने इंडिया के लिए अभी तक सिर्फ वनडे और टेस्ट क्रिकेट सीरीज खेला है. और अभी T-20 इंटरनेशनल में उन्होंने डेब्यू नहीं किया है. Shubman Gill ने अभी तक अपने क्रिकेट के किरयर में 12 टेस्ट मैचों की 23 पारियों में 33.76 की औसत से 709 रन बनाए हैं. Shubman Gill ने अपनी इन पारियों में 1 शतक और 4 अर्धशतक शामिल मारे हैं. साथ ही 15 वनडे मैचों को खेलते हुए।Shubman Gill ने 57.27 की औसत से 687 रन बनाए हैं. जिसमें उनके नाम 1 शतक और 4 अर्धशतक शामिल रहे हैं. वनडे में गिल का High Score130 रनों का रहा है.

Shubman Gill

credit: google.com

ये भी पढ़े: IND VS BAN TEST SERIES:- बांग्लादेश के खिलाफ इंडिया खेलेगी “बैजबॉल”क्रिकेट, पहले टेस्ट ऐसी होगी रणनीति 

शुभम खुद को साबित करने के लिए नहीं छोड़ता था कोई भी मौका

Shubman Gill कहते हैं,कि अपना काम रन बनाना हैं, किसी बात की चिंता नहीं करनी। आपका परफार्मेंस देना हैं, बाकी काम सिलेक्टर पर छोड़ दो। आपको कब मौका कब मौका देना और कब नहीं देना। इसकी भी चिंता नहीं करना। बस आप परफॉर्म करते रहो, बाकी ईश्वर अच्छा करेगा।

ये भी पढ़े: IND VS BAN: टेस्ट मैच में Gill और Pujara की धमाकेदार बल्लेबाजी

Also Read: ICC Announces Changes to Playing Conditions: Applying Saliva on Ball is now Banned permanently

 

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp