Sports

IND vs AUS 4th Test: मेलबर्न में भारतीय टीम का रिकॉर्ड क्या है और क्या इस टेस्ट में जीत पक्की है?

IND vs AUS 4th Test

IND vs AUS 4th Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का चौथा टेस्ट मेलबर्न में खेला जाएगा। सीरीज में अब तक तीन मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें दोनों टीमों ने 1-1 मैच जीते हैं। बाकी 1 टेस्ट ड्रॉ रहा। भारतीय टीम मेलबर्न में खेले जाने वाले सीरीज के चौथे टेस्ट को हर हाल में जीतकर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की उम्मीदों को जिंदा रखना चाहेगी।

IND vs AUS 4th Test: मेलबर्न में भारतीय टीम का रिकॉर्ड

IND vs AUS 4th Test

मेलबर्न में टीम इंडिया की जीत लगभग पक्की नजर आ रही है। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इस मैदान पर भारतीय टीम का टेस्ट रिकॉर्ड काफी अच्छा है। मेलबर्न में जीतकर टीम इंडिया सीरीज में 2-1 की बढ़त ले सकती है।

मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर टीम इंडिया पिछले 12 सालों में कोई टेस्ट नहीं हारी है। 2014 में इस मैदान पर खेला गया टेस्ट टीम इंडिया ने ड्रॉ पर खत्म किया था। इसके बाद टीम इंडिया ने 2018 और 2020 में इस मैदान पर खेले गए टेस्ट जीते।

Read Also: India vs South Africa 4th T20: सीरीज का रोमांचक समापन

IND vs AUS अब तक ऐसी रही है सीरीज

IND vs AUS 4th Test

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट पर्थ में खेला गया। पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया ने 295 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।

फिर सीरीज का दूसरा टेस्ट एडिलेड में खेला गया, जो पिंक बॉल टेस्ट था। पिंक बॉल टेस्ट में टीम इंडिया को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद सीरीज 1-1 से बराबर हो गई।

 

इसके बाद दोनों टीमें तीसरे टेस्ट के लिए गाबा पहुंचीं। गाबा में बारिश ने काफी दिक्कतें पैदा कीं, जिसके चलते मैच का नतीजा ड्रॉ रहा। गाबा टेस्ट ड्रॉ होने के बाद सीरीज 1-1 से बराबर हो गई। मेलबर्न में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट को जीतने वाली टीम सीरीज में 2-1 की बढ़त बना लेगी।

Read Also: 2024 India vs Bangladesh पहला टी20 मैच, जानिए सबकुछ

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp