Business

cryptocurrency का मार्केट कैप में बढ़ोत्तरी, Bitcoin और Ether रिकवरी

cryptocurrency

cryptocurrency। मार्केट वैल्यू के लिहाज से सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin में मंगलवार को एक प्रतिशत से कम तेजी थी। बिटकॉइन का प्राइस 22,864 डॉलर पर था।

पिछले एक दिन में इसकी वैल्यू में चार डॉलर की वृध्दि देखने को मिली। इसके अलावा अन्य बहुत सी cryptocurrency के रेट में भी मामूली बढ़त हुई। दूसरी सबसे बड़ी cryptocurrency Ether का प्राइस 0.63 फीसदी बढ़कर 1,632 डॉलर पर था।

इन cryptocurrency में तेजी

इसके अलावा Tether, Binance Coin, USD Coin, Binance USD, Polygon, Avalanche, Litecoin, Wrapped Bitcoin cryptocurrency और Monero cryptocurrency के प्राइसेज में भी मामूली तेजी थी।

cryptocurrency

Credit: Google

पिछले एक दिन में cryptocurrency का मार्केट कैपिटलाइजेशन 0.09 प्रतिशत बढ़कर 1.06 लाख करोड़ डॉलर का था।

cryptocurrency फर्म Mudrex के CEO, Edul Patel का कहना है कि बिटकॉइन एक कम रेंज में ट्रेड कर रहा है। इसमें पिछले एक हफ्ते में 2.70 फीसदी से ज्यादा की गिरावट हुई है।

इसका सपोर्ट लेवल 22,800 डॉलर और रेजिस्टेंस 23,150 डॉलर पर है। Ethereum का प्राइस भी घटा है, लेकिन इसने 1,600 डॉलर से ज्यादा का लेवर बरकरार रखा है। मार्केट में कम वॉल्यूम मंदी का संकेत दे रही है।

Also Read: इन Crypto Currency में करे निवेश मिलेगा अच्छा रिटर्न

cryptocurrency इनवेस्टर्स के डेटा की स्टडी

पिछले सात साल में बिटकॉइन खरीदने वाले करीब तीन चौथाई लोगों को नुकसान उठाना पड़ा है। यह जानकारी बैंक ऑफ इंटरनेशनल सेटलमेंट्स के इकोनॉमिस्ट्स की ओर से पिछले सात वर्षों में करीब 95 देशों के इनवेस्टर्स के डेटा की स्टडी से मिली है।

पिछले साल के अंत में बड़े क्रिप्टो एक्सचेंजों में शामिल FTX के दिवालिया होने का मार्केट पर बड़ा असर पड़ा था। इससे बड़ी संख्या में इनवेस्टर्स ने cryptocurrency से दूरी बना ली थी।

cryptocurrency

Credit: Google

FTX में बदलाव कर क्लाइंट्स के फंड का इस्तेमाल किया गया था। एक्सचेंज के चीफ इंजीनियर ने कोड में बदलाव कर एफटीएक्स के फाउंडर Sam Bankman Fried की फर्म Alameda Research को उधार ली गई रकम पर नुकसान उठाने के बावजूद उसके एसेट्स बेचने से छूट दी थी।

इस छूट से फर्म को FTX से फंड उधार लेने की अनुमति मिल गई थी। फिर चाहे उसके बदले में कोलेट्रल की वैल्यू कितनी भी हो। कोड में इस बदलाव को अमेरिका के सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन ने पकड़ा था।

cryptocurrency

Credit: Google

SEC ने बताया कि इससे Alameda Research को बिना किसी लिमिट के क्रेडिट दिया जा रहा था। फर्म को दो सालों में अरबों डॉलर का उधार गोपनीय तरीके से मिला था।

Also Read: Jio Extends 5G Network to 10 More Cities Across 8 States, Service Live in 236 Cities

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp