HomeLifestyleJapan की अजीबों गरीब Ice Cream Flavor, जिन्हें सुनकर ही आईसक्रीम खानें...

Japan की अजीबों गरीब Ice Cream Flavor, जिन्हें सुनकर ही आईसक्रीम खानें की इच्छा खत्म !!

दुनिया में कई तरह के लोग होते हैं जिन्हें अलग-अलग चीजें पसंद होती हैं। कुछ लोग नए खाद्य पदार्थों को आजमाना पसंद करते हैं, जबकि अन्य हर दिन एक जैसी चीजें खाते हैं। जब बाहर गर्मी होती है तो लोग Ice Cream और ड्रिंक्स जैसी ठंडी चीजें खाना पसंद करते हैं।

गर्मी में Ice Cream सबकी फेवरेट

Ice Cream
Credit: Google

Ice Cream का नाम सुनते ही सब लोगों के मुंह में पानी आ जाता है। हम जब भी बाहर जाते है तो चाहे बच्चा हो बूढ़ा हो या फिर जवान सबको अपने मनपंसद फ्लेवर की आईसक्रीम अच्छी लगती है। गर्मी का मौसम हो तो सबका मन कुछ ठंडा खाने पीने का होता है, ऐसे में आपके लोग गर्मियों में पॉप्सिकल्स, जूस और आइसक्रीम जैसी चीजें खाना पसंद करते हैं।

Ice Cream Flavour

Ice Cream
Credit: Google
  • वैसे तो आपने चॉकलेट, वेनिला, ब्लैक करंट, कॉफी, ड्राई फ्रूट्स और स्ट्रॉबेरी जैसे स्वादिष्ट स्वाद वाली मटका कुल्फी और भी Ice Cream तो जरुर खाई होगी।
  • लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन सबसे कुछ अलग हटकर भी अलग स्वाद की आईस्क्रीम भी होती हैं? वे इतने अजीब लग सकते हैं कि आप उन्हें आज़माना नहीं चाहेंगे।
  • और इन्हें खाने के बारें में आप सोच नहीं सकते। Ice Cream के कई अजीब स्वाद हैं जिन्हें लोग आज़माना पसंद करते हैं, जैसे ऐसे स्वाद जो असामान्य हैं या जो वे इस्तेमाल करते हैं उससे अलग हैं।

Japan Ice Cream Flavor

Japan से तो सब परिचित हैं जिसकी संस्कृति की मिसाल पूरा विश्व देता है। गर्मी का मौसम आते ही भारतीयों में आईस्क्रीम का क्रेज बढ़ जाता है। लेकिन क्या आपको पता है कि जापान के फेमस आईस्क्रीम फ्लेवर के बारे में?

1.Garlic Ice Cream

Ice Cream
Credit: Google

दरअसल, जापान कि आईस्क्रीम हैं ही इतनी अजीब कि सुनकर आप हैरान रह जाएंगे। जहां भारत में लोग सब्जियों को खाने में इस्तेमाल करते हैं लेकिन जापान में उसी सब्जी की आइसक्रीम बनाई जाती है जी हां और उसका नाम है Garlic Ice Cream जो लहसुन से बनाई जाती है।

2. Kurkure Ice cream

Ice Cream
Credit: Google

हमें बाहर के चिप्स कुरकुरें का स्वाद काफी अच्छा लगता हैं लेकिन कभी सोचा आपने की अगर वही कुरकुरें हमारी आईस्क्रीम का फ्लेवर लेलें तो। शायद आपको यकीन नहीं होगा। लेकिन यह सच हैं इस आईसक्रीम का नाम है Kurkure Ice cream जो कुरकुरों से बनाई जाती है।

3. Soya Flavour Ice cream

Ice Cream
Credit: Google

फिर आती है चाइनीज की बारी लोग अक्सर सोया सॉस को आमतौर पर मंचूरियन, चाउमीन और फ्राइड राइस जैसी चीजों में इस्तेमाल करतें है। क्योंकि इससे चाइनीज डिशेज में कलर आता है साथ ही फ्लेवर भी आता है। लेकिन जापान में आईस्क्रीम में सोया सॉस पसंद किया जाता है। जिसका नाम निर्धारित नहीं है लेकिन इसका फ्लेवर जरुर सोया का है।

4.Chicken Wings Ice Cream

Ice Cream
Credit: Google

वहीं एक और अजीब ओ गरीब आईस्क्रीम आती है और वो है नॉन वेज की आईक्रीम। जिसे लोग वाकई में खाना पसंद करते हैं और चाहते हैं कि सब कुछ उनके जैसा स्वाद ले। जापान में आइसक्रीम को Chicken Wings Ice Cream के नाम से चर्चित हो गई, और नॉन वेज जैसा स्वाद देने का एक मजेदार आइडिया था, लेकिन यह सिर्फ एक मजाक था। हालांकि लोग अभी भी इसके बारे में बहुत उत्साहित थे।

5.Ice Cream That Doesn’t Melt

Ice Cream
Credit: Google

जापान में कुछ लोगों ने ऐसी आइसक्रीम बनाई जो कभी पिघलती नहीं, लेकिन यह संयोग से हो गया। वे एक नेचुरल और हेल्थी फ्लेवर स्ट्रॉबेरी स्वाद बनाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन जब उन्होंने इसे पानी के साथ जमाया, तो उन्होंने महसूस किया कि यह नियमित आइसक्रीम की तरह नहीं पिघली। यह अभी भी स्वादिष्ट था, लेकिन यह सामान्य आइसक्रीम की तरह पोखर में नहीं बदला।

यह 5 आईसक्रीम तो थी जापान की मशहूर जिनका नाम सुनकर ही हमें अजीब लगता है लेकिन आप स्वाद में क्या पसंद करते हैं या कौनसी आईसक्रीम का फ्लेवर आपको पसंद हैं ये ज्यादा जरुरी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular