Top News

अब टीम इंडिया नहीं रही दुनियां की नम्‍बर वन टेस्‍ट टीम, इस टीम ने छीनी जगह

शुक्रवार को आईसीसी टेस्‍ट रेंकिंग ने अपना पहला स्‍थान गवां दिया। आईसीसी की नई रेंकिग के हिसाब से अब ऑस्‍ट्रेलिया टीम ने नम्‍बर वन स्‍थान प्राप्‍त किया है। आईसीसी के एक बयान में कहा गया है, "भारत ने अक्टूबर 2016 के बाद पहली बार शीर्ष स्थान हासिल किया था। यह काफी दिनों तक बना रहा क्योंकि भारत ने 12 टेस्ट जीते थे और 2016-17 में सिर्फ एक टेस्ट में हार गया था। पर नई टेस्‍ट रेंकिंग की माने तो अब ऑस्‍ट्रेलिया टीम दुनिया की नम्‍बर वन टेस्‍ट टीम है भारत का यह स्‍थान अब तीसरे नम्‍बर पर आ गया है।

"उन्होंने इस अवधि के दौरान ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ सभी पांच श्रृंखलाएं जीती थीं। दूसरी तरफ, ऑस्ट्रेलिया उसी अवधि में दक्षिण अफ्रीका और भारत के साथ भी हार गया था।"

इस घोषणा ने अक्टूबर 2016 में शीर्ष स्थान पर पहुंचने के बाद 42 महीनों में वर्ल्ड नंबर 1 के रूप में भारत की सबसे लंबी लकीर खींच दी। पिछले विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज ने शीर्ष पर जितने समय बिताया है, उससे नीचे का रास्ता भारत के शासनकाल का था। महत्वपूर्ण यह है कि अब वे इंग्लैंड के 37 महीने के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए इस सूची में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।

इंग्‍लैंड बना वनडे में नम्‍बर वन

आईसीसी की इस नई लिस्‍ट की बात करें तो इंग्‍लैंड टीम अब दुनिया की नम्‍बर वन वनडे टीम बन चुकी है वहीं आस्‍ट्रेलिया टेस्‍ट की नम्‍बर वन टीम होने के साथ साथ अब टी-20 की भी नम्‍बर टीम है।  

यह भी जरूर पड़े- रूसी के प्रधान मंत्री मिखाइल मिशुस्तीन भी आए कोरोना की चपेट में पढिए पूरी खबर
Share post: facebook twitter pinterest whatsapp