Hyundai Verna: भारत के कई लोग Sedan Car को खरीदना पसंद करते हैं क्योंकि इन कार में काफी शानदार फीचर्स के साथ काफी स्टाइलिश डिजाइन भी दी जाती है इसीलिए यदि आप भी कोई नई सेडान कार को खरीदना चाहते हैं तो आपको बता दें कि Hyundai Verna ने सेल्स के मामले में मारुति डिजायर को भी पीछे छोड़ दिया है इसलिए आज हम आपको इस कार के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स के साथ इतनी कीमत के बारे में जानकारी देने वाले हैं।
हुंडई वरना के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन्स (Hyundai verna Technical Specifications)

Credit: Google
- माइलेज:- इस कार का एआरएआई माइलेज 20 किलोमीटर प्रति लीटर है।
- इंजन डिस्प्लेमेंट:- यह कार 1482 सीसी के इंजन के साथ आती है।
- टोटल सिलेंडर:- हुंडई वरना में टोटल 4 सिलेंडर लगाए गए हैं।
- फ्यूल टाइप:- यह कार पेट्रोल से चलती है।
- पावर:- यह कार 157 बीएचपी की अधिकतम पावर को जनरेट करने की क्षमता रखती है।
- टोर्क:- इसी के साथ हुंडई वरना 253 एनएम की अधिकतम टोर्क को भी जनरेट करने की क्षमता रखती है।
- सीटिंग कैपेसिटी:- इस कार में टोटल 5 लोग बैठ सकते हैं।
- बॉडी टाइप:- हुंडई वरना एक सेडान कार है।
- गियरबॉक्स:- यह कार 7 स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स के साथ आती है।
हुंडई वरना के फ़ीचर्स (Hyundai Verna Features)
- हुंडई वेरना में सेफ्टी के लिए एडवांस फीचर भी जोड़ दिया गया है।
- इसी के साथ इस कार में वेंटिलेटेड सीट्स के साथ पावर्ड ड्राइवर सीट लगाई गई है।
- इस कार में सनरूफ इंटीग्रेटेड एंटीना के साथ 16 इंच के अलवर बींस लगाए गए हैं।
- हुंडई वरना में एलईडी हेडलाइट और एलईडी टेललाइट के साथ एलइडी डीआरएल भी लगाए गए हैं।
- इस कार में एंटरटेनमेंट के लिए 8 स्पीकर के साथ 10.25 इंच की टचस्क्रीन डिस्पले दी गई है जो एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो को सपोर्ट करती है।
- इसी के साथ इस कार में वायरलेस फोन चार्जिंग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, मल्टीफंक्शन स्टीयरिंग व्हील, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, सीट बेल्ट वार्निंग और सेंट्रल लॉकिंग जैसे कई बेहतरीन फीचर दिए गए हैं।
Hyundai Verna की सेल्स रिपोर्ट

Credit: Google
आपको बता दें कि Hyundai Verna कि मार्च 2023 में करीब 3,755 यूनिट की बिक्री हुई है वही बिक्री के मामले में इस कार ने 136% की ग्रोथ हासिल की है हालांकि मार्च 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाली सेडान कार मारुति डिजायर है लेकिन फिर भी पिछले साल के मुताबिक इस कार की 28% कम यूनिट की बिक्री हुई है।
हुंडई वरना की कीमत (Hyundai Verna Price)
भारत में कुछ समय पहले ही New Hyundai Verna लॉन्च हुई है लेकिन लांच होने के साथ ही यह कार भारत में चर्चा का विषय बनी हुई है क्योंकि इस कार में काफी शानदार फीचर्स दिए गए हैं वही आपको बता दें कि भारत में इस कार की कीमत 10.90 लाख रुपए से शुरू होती है वहीं इस कार के टॉप मॉडल की कीमत 17.38 लाख रुपए है वही यदि आप कोई नई एसयूवी भी कार खरीदना चाहते हैं तो आप Hyundai Venue vs Kia Sonet के फीचर्स के बारे में जान सकते हैं।