Automobile

Hyundai Creta 2023 : बेहतरीन फीचर्स के साथ लॉन्च हुई SUV, कीमत देखें

Hyundai Creta

टेक। Hyundai Motor India Limited ने आज अपने एसयूवी (SUV) लाइनअप को अपडेट करते हुए नई हुंडई कार को मार्केट में पेश किया है।

Hyundai Creta में कंपनी ने कुछ नए सुरक्षा फीचर्स को शामिल किया है, जिससे ग्राहकों को पहले से अधिक सुरक्षा मिलेगी। नए फीचर्स के जुड़ते ही अब यह गाडी थोड़ी और मंहगी हो गई है।

कीमत जान लीजिए

इसके एंट्री लेवल वेरिएंट की वैल्यू 10.84 लाख रुपये और टॉप मॉडल की कीमत 19.13 लाख रुपये तय की गई है।

कुल मिलाकर इसके पेट्रोल वेरिएंट की कीमत में करीब 20 हजार रुपए और डीजल वेरिएंट में 45,000 रुपये की बढ़ोत्तरी हुई है।

Also Read : 2023 Citroen eC3 First Drive Review: Is it the best value-for-money electric car in India?

नए फीचर्स को शामिल किया

Hyundai Creta में कंपनी ने केवल कुछ नए फीचर्स को शामिल किया है, इसके अलावा किसी तरह का परिवर्तन नहीं किया गया है। यह पांच सीटर एसयूवी (SUV) गाड़ी है।

Hyundai Creta 2023

Credit: Google

यह पहले के जैसे ही 1.5 लीटर चार सिलेंडर पेट्रोल इंजन (115 की Power And 144 Nm का टॉर्क), 1.5-लीटर नेचुरल एस्पायर्ड चार-सिलेंडर डीजल (115 की पावर और 250 Nm का टॉर्क) और 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (140 Power और 242 Nm का टॉर्क) विकल्प के साथ आती है।

ये नए फीचर्स जोड़े गए Hyundai Creta में

  • 6 एयरबैग (ड्राइवर, पैसेंजर, साइड और पर्दा)
  • इलेक्ट्रॉनिक स्टैबिलिटी कंट्रोल (ESC)
  • व्हीकल स्टैबिलिटी मैनेजमेंट (VSM)
  • हिल-स्टार्ट असिस्ट कंट्रोल (HAC)
  • रियर डिस्क ब्रेक
  • सीटबेल्ट हाइट एड्जेस्टमेंट
  • ISOFIX चाइल्ड एंकर

कंपनी ने Hyundai Alcazar को भी Update किया है। इस Hyundai Creta SUV में भी नए सेफ्टी फीचर्स को जोड़ा गया है।

Hyundai Creta 2023

Creta : Google

नए अपडेट के बाद इस Hyundai Creta गाड़ी की कीमत 16.10 लाख रुपये से शुरू होकर टॉप मॉडल के लिए 20.85 लाख रुपये (Ex-Showroom) तक जाती है।

ये मिड-साइज एसयूवी 6 और 7 सीटर लेआउट में कुल तीन वेरिएंट में बिक्री के लिए मौजूद है।

Alcazar में हुआ अपडेट

कंपनी ने Hyundai Creta के अलावा Alcazar में बतौर स्टैंडर्ड 6 एयरबैग को शामिल किया है। पहले, ड्राइवर और फ्रंट पैसेंजर के लिए ही एयरबैग को बतौर स्टैंडर्ड दिया जा रहा था।

Also Read: Toyota ने Urban Cruiser CNG SUV की लांच, फीचर सुन चौंक जाएंगे आप

जबकि साइड और कर्टन एयरबैग प्लेटिनम ग्रेड में दिए जाते थे। इसके अलावा एसयूवी में कम ईंधन की खपत हो इसके लिए कंपनी ने इसमें स्टार्ट और स्टॉप फंक्शन को एक्टिव करने के लिए एकीकृत स्टार्टर जनरेटर को शामिल किया है।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp