Gadget

HONOR लाया धांसू फोन! 16GB RAM, 1TB मैमोरी और 1.5K Curved OLED स्क्रीन के साथ मिलेगा बहुत कुछ

Honor 200 Pro

Honor 200 Pro: स्मार्टफोन मार्केट में अपना दबदबा बनाए रखने के लिए Honor ने चीन में Honor 200 और Honor 200 Pro का लॉन्च कर दिया है। इस फोन को 27 मई, सोमवार को चीन में पेश किया गया। ये स्मार्टफोन एंड्रॉइड 14-आधारित मैजिकओएस 8.

इसके अलावा इसमें एआई-बेस्ड पोर्ट्रेट सुविधा मिलती है, जिसे फ्रेंच स्टूडियो हरकोर्ट पोर्ट्रेट डेटासेट पर प्रशिक्षित किया गया है। फीचर्स की बात करें तो हैंडसेट में 50MP के साथ ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट मिलता है। खबर है कि इस फोन को 12 जून को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। Honor 200 सीरीज की कीमत कीमत की बात करें तो ऑनर 200 के 12GB + 256GB की कीमत CNY 2,699 यानी लगभग 31,000 रुपये, 12GB + 512GB और 16GB + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 2,999 यानी लगभग 34,400 रुपये है। वहीं 16GB +…

Honor 200 Pro सीरीज की कीमत

  • कीमत की बात करें तो ऑनर 200 के 12GB + 256GB की कीमत CNY 2,699 यानी लगभग 31,000 रुपये, 12GB + 512GB और 16GB + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 2,999 यानी लगभग 34,400 रुपये है। वहीं 16GB + 512GB विकल्प CNY 3,199 यानी लगभग 36,700 रुपये तय की गई है।
  • वहीं अगर ऑनर 200 प्रो की कीमत की बात करें तो इसके 12GB + 256GB और 12GB + 512GB वेरिएंट की कीमत क्रमशः CNY 3,499 यानी लगभग 40,200 रुपये और CNY 3,799 यानी लगभग 43,600 रुपये है।
  • वहीं इसके 16GB + 512GB और 16GB + 1TB मॉडल की कीमत क्रमशः CNY 3,999 यानी लगभग 45,000 रुपये और CNY 4,499 यानी लगभग 51,600 रुपये तय की गई है
  • इस डिवाइस को चीनी वेबसाइट के माध्यम से प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है और 31 मई से यह देश में बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।
  • इसके अलावा फोन को चार कलर ऑप्शन – कोरल पिंक, मून शैडो व्हाइट, स्काई ब्लू और वेलवेट ब्लैक में पेश किया गया है।

ऑनर 200 सीरीज के स्पेसिफिकेशन

Display : ऑनर 200 प्रो 2700 × 1224 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.78 इंच की 1.5के कर्व्ड डिस्प्ले पर लॉन्च(Honor 200 Pro) हुआ है। यह स्क्रीन ओएलईडी पैनल पर बनी है जो 120हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, 3840हर्ट्ज़ पीडब्ल्यूएम डिमिंग और 2600निट्स ब्राइटनेस जैसे फीचर्स सपोर्ट करता है।

Honor 200 Pro

Processor : Honor 200 Pro एंड्रॉयड 13 पर पेश हुआ है जो मैजिकओएस 7.2 के साथ काम करता है। वहीं प्रोसेसिंग(Honor 200 Pro) के लिए इस फोन में 3.19गीगाहर्ट्ज़ तक की क्लॉक स्पीड पर चलने वाला ताकतवर क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए फोन एड्रेनो 740 जीपीयू सपोर्ट करता है।

Memory : चीन में यह मोबाइल फोन कुल चार मैमोरी वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। इनमें 12जीबी रैम और 16जीबी रैम शामिल है तथा ये मॉडल 256जीबी स्टोरेज से लेकर 1टीबी तक की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करते हैं।

Back Camera : फोटोग्राफी के लिए फोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एफ/1.95 अपर्चर वाला 50MP Sony IMX906 मेन लेंस, एफ/2.4 अपर्चर वाला 32MP OIS टेलीफोटो सेंसर और एफ/2.2 अपर्चर वाला 12MP अल्ट्रा वाइड एंगल मैक्रो लेंस मौजूद है।

Front Camera : सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के​ लिए Honor 100 Pro में एफ/2.0 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल(Honor 200 Pro) का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह Sony IMX816 सेंसर है जिसे कंपनी SLR-level लेंस बता रही है।

Battery : पावर बैकअप के लिए ऑनर 100 प्रो 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है। बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए इसमें 100वॉट फास्ट चार्जिंग तथा 66वॉट वायरलेस चार्जिंग दी गई है।

Sensors : सिक्योरिटी के लिए इस ऑनर स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही मोबाइल में NFC, OTG, Bluetooth 5.3, 5GHZ WLAN तथा wireless screen casting जैसे एडवांस फीचर्स मौजूद हैं।

Also Read: Poco F6: 50MP कैमरे से लैस दमदार Poco फोन आज होगा लॉन्च!

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp