Automobile

Honda ने लांच की अपनी नई दमदार कार, इसमें मिलेंगे कई बेहतरीन फीचर्स

Honda

Honda: होंडा कंपनी की तरफ से आने वाली कारों में काफी तगड़े फीचर दिए जाते हैं इसीलिए हमेशा इन कार की डिमांड बनी रहती है और आपको बता दें की पिछले साल होंडा कंपनी की तरफ से होंडा एकॉर्ड को अमेरिका में लॉन्च किया गया था और तब से ही इस कार की दुनिया भर के कई देशों में डिमांड की जा रही है और इसीलिए आप इस कार को होंडा की तरफ से जापान में भी लॉन्च कर दिया गया है वही यह 11वीं जनरेशन की Honda Accord कार है।

Honda Accord में दिए जा रहे हैं कई तगड़े फीचर्स

Honda

Credit: Google

आपको बता दे की 2024 Honda Accord में 12.3 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगाया गया है इसी के साथ इस कर में 10.2 इंच का ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी दिया गया है और 11.5 इंच का हेड-अप डिस्पले भी लगाया गया है इसी के साथ सेफ्टी के लिए इस कार में ADAS का फीचर भी दिया गया है इसी के साथ आपको बता दें की इस कार में दो इलेक्ट्रिक मोटर भी लगाई गई है जिससे इस कार को सेल्फ चार्ज करने में मदद मिलेगी।

यह भी पढ़े:- Health Tips: सेहत की 1 बात, तो जानिए भीगे हुए काले चने खाने का राज और जिंदगी में रहे Happy

तगड़े इंजन के साथ Honda Accord में मिलेंगे एलॉय व्हील्स

Honda

Credit: Google

नई Honda Accord में 2.0 लीटर का चार सिलेंडर वाला पेट्रोल इंजन लगाया जाएगा और यह इंजन 184 पीएस की अधिकतम पावर को जनरेट करने की क्षमता रखता है इसी के साथ यह 315 एनएम की अधिकतम टोर्क को भी जनरेट कर सकता है वही आपको बता दे की यह कार 18 इंच के एलॉय व्हील्स के साथ आएगी और इसी के साथ यदि आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो यह कार कंपनी की तरफ से कई कलर ऑप्शन में उपलब्ध कराई जा रही है।

 यह भी पढ़े:- Share Market: ₹200 से कम कीमत के Share ने निवेशको को दिया 2000% का Retuns, जानिए इस कंपनी का नाम

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp