HomeAutomobileHonda की यह एसयूवी कार हुंडई क्रेटा और मारुति ग्रैंड विटारा को...

Honda की यह एसयूवी कार हुंडई क्रेटा और मारुति ग्रैंड विटारा को कर देगी बर्बाद, कम कीमत मिलेंगे कई शानदार फीचर्स

Honda: भारत के लोगों को SUV Car काफी ज्यादा पसंद है इसीलिए भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में एसयूवी कार का नाम तो आता ही है इसीलिए यदि आप भी कोई नई एसयूवी कार खरीदना चाहते हैं तो आज हम आपको होंडा कंपनी की तरफ से आने वाली Honda CR-V के बारे में बताने वाले हैं जो आने वाले समय में हुंडई क्रेटा और मारुति ग्रैंड विटारा को बर्बाद कर सकती है क्योंकि इस कार में काफी शानदार फीचर दिए जा रहे हैं।

होंडा CR-V के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन्स (Honda CR-V Technical Specifications)

  • माइलेज:- होंडा CR-V का एआरएआई माइलेज 18 किलोमीटर प्रति लीटर है।
  • इंजन डिस्प्लेमेंट:- यह कार 2000 सीसी के इंजन के साथ आती है।
  • टोटल सिलेंडर:- इस कार टोटल 4 सिलेंडर लगाए गए हैं।
  • पावर:- होंडा CR-V अधिकतम 148 बीएचपी की पावर को जनरेट कर सकती है।
  • टोर्क:- यह कार 350 एनएम की अधिकतम टोर्क को जनरेट कर सकती है।
  • फ्यूल टाइप:- होंडा CR-V डीज़ल से चलने वाली कार है।
  • सीटिंग कैपेसिटी:- यह एक 5 सीटर कार हैं।
  • ट्रांसमिशन:- यह कार मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आती है।
  • बूट स्पेस:- इस कार में 500 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है।
  • बॉडी टाइप:- होंडा CR-V एक एसयूवी कार है।

होंडा CR-V के फ़ीचर्स (Honda CR-V Features)

Honda
Credit: Google
  • इस कार में एलइडी डीआरएल के साथ एलइडी टेल लैंप लगाया गया है।
  • होंडा CR-V में 19 इंच के एलॉय व्हील्स के साथ 360 डिग्री का कैमरा दिया गया है।
  • इसी के साथ इस कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, एयर कंडीशनर और एडजेस्टेबल स्टेरिंग का फीचर दिया गया है।
  • होंडा CR-V इंटीरियर में डिजिटल क्लॉक के साथ डिजिटल ओडोमीटर लगाया गया है।
  • सेफ्टी के लिए इस कार में एयरबैग के साथ चाइल्ड सेफ्टी लॉक और पावर डोर लॉक का फीचर भी दिया गया है।
  • इंटरटेनमेंट के लिए इस कार में बोस कंपनी का म्यूजिक सिस्टम लगाया गया है जिसके साथ टोटल 12 स्पीकर दिए गए हैं।

होंडा CR-V की कीमत (Honda CR-V Price)

आपको बता दें कि नई होंडा CR-V की कीमत के बारे में अभी कंपनी की तरफ से कोई भी खुलासा नहीं किया गया है वहीं इस कार की लॉन्च डेट के बारे में भी कंपनी ने कुछ नहीं बताया है लेकिन कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस कार को साल 2024 के पहले या दूसरे क्वार्टर में लॉन्च किया जा सकता है वही आपको बता दें कि वर्तमान समय में Honda CR-V के पुराने मॉडल की कीमत 21.10 लाख रुपए से शुरु होती है और इस कार के टॉप मॉडल की कीमत करीब 32.77 लाख रुपए है।

RELATED ARTICLES

Most Popular