Health

होली के बाद स्किन एलर्जी से छुटकारा पाने में ये घरेलू नुस्खे दिलाएंगे निजात, जानें इन देसी उपायों के बारे में

होली के बाद स्किन एलर्जी से छुटकारा पाने में ये घरेलू नुस्खे दिलाएंगे निजात, जानें इन देसी उपायों के बारे में

Holi Skin Care: होली का त्यौहार ऐसा होता है कि इस दिन कोई भी इंसान किसी दूसरे को कलर लगाए बिना नहीं रहता है। इस दिन लोग एक-दूसरे को हर तरह के रंग में रंग देते हैं। किंतु क्या आप जानते हैं कि यह रंग कई नुकसानदायक केमिकल से युक्त होते हैं।

इससे आपको स्किन एलर्जी की परेशानी से जूझना पड़ सकता है। इन कलर्स की वजह से आपको खुजली, जलन और रूखेपन की परेशानी होने लगती है। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ घरेलू रेमिडीज लेकर आए हैं, जिनको आजमाकर आप होली के रंगों की वजह से होने वाली एलर्जी से राहत देते हैं। (Home Remedies For Skin Allergy Caused By Colors)

Ghee (घी) से राहत

ghee

credit: google

Holi के बाद स्किन पर रूखापन और खुजली की परेशानी होने लगती है। ऐसे में आप अपनी हथेलियों पर थोड़ा सा तेल लगाकर मलें। फिर आप इसको अपने चेहरे पर अच्छी तरह से मसाज करें। इससे आपकी स्किन एलर्जी जल्दी ही ठीक हो जाएगी।

कोकोनट तेल फायदेमंद

कोकोनट तेल फायदेमंद

Credit: google

नारियल के तेल में कई ऐसे गुण मौजूद होते हैं, जो हर तरह की एलर्जी को दूर करने में मदद करते हैं। स्किन पर नारियल तेल के इस्तेमाल करते हैं, तो इससे स्किन का रूखापन को कम करने में हेल्प होती है। इससे आपकी त्वचा इंफ्लेमेशन से भी दूर रहती है।

Also Read: महीनों बाद बीमारी को मात देते हुए Samantha, वापस लौटी फिल्म ‘कुशी’ के सेट पर

ओट्स का पानी देगा राहत

सबसे पहले आपको एक मलमल का कपड़ा लेना है। फिर इसके बाद इसमें ओट्स डालकर पोटली बांध लेनी है। इसके बाद आप इस पोटली को नहाने वाले पानी में डालें। जब पानी का रंग बदल जाए तो आप इस पानी से नहा लें। इससे आपकी स्किन एलर्जी जैसे कि खुजलाहट, रैशेज और लाल चकत्तों से राहत मिल जाती है।

दूध का करें इस्तेमाल

milk Holi

Credit: google

दूध को रुई में अच्छी तरीके से भिगोकर अपनी त्वचा पर मलना चाहिए। इससे Holi की वजह से आपकी त्वचा पर होने वाली इरिटेशन को कम करने में हेल्प मिलती है। इससे रंग निकालने में भी मदद होती है।

नोट- यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है। Stackumbrella इसकी पुष्टि नहीं करता है। इस्तेमाल से पहले कृपया डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

Also Read: Angoori Bhabhi is All Set to Divorce Her Husband After 19 Years, 

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp