Business

Hindenburg के ट्वीट से बढ़ी सरगर्मी, आगामी रिपोर्ट में बड़े खुलासा का इशारा, कॉरपोरेट जगत में हलचल

Hindenburg

HindenBurg: बिजनेस की दुनिया में अमेरिकी रिसर्च फर्म HindenBurg के एक ट्वीट ने अटकलें तेज कर दी है। हिंडनबर्ग ने अडानी ग्रुप पर अपनी रिपोर्ट के बाद एक नई रिपोर्ट लाने के संकेत दिए हैं। साथ ही उसमें कॉरपोरेट जगत के बड़े खुलासे का भी जिक्र किया गया है।

HindenBurg का ट्वीट

शॉर्ट सेलिंग फर्म bloomberg ने जानकारी दी है कि जल्द ही HindenBurg की नई रिपोर्ट आने वाली है और ये रिपोर्ट कई बड़े खुलासे कर सकती है। HindenBurg के ट्वीट के बाद अब कॉरपोरेट जगत में चर्चा इस बात की है कि आखिर अडानी के बाद अगला निशाना कौन होगा।

यह भी पढ़ें: See How Government’s Can Crash More Share Prices After Deceiving HAL Share Price!!

हालांकि ये रिपोर्ट जरूरी नहीं कि किसी इंडियन फर्म, ग्रुप या कारोबार पर हो। इसीलिए दुनियाभर में इसकी चर्चा जोरों पर है। वहीं, कई लोग इसे अमेरिकी बैंकों के बारे में होने का अंदेशा जता रहे हैं।

Hindenburg

credit: google

बैंकिंग संकट के समय आ रही रिपोर्ट

इन दिनों ग्‍लोबल बैंकिंग क्राइसिस चल रही है। अमेरिका में सिलिकॉन वैली बैंक डूब चुका है और सिग्नेचर बैंक बंद कर दिया गया है। इसके अलावा वैश्विक रेटिंग एजेंसी मूडीज द्वारा अंडर रिव्यू कैटेगरी में डाले गए अमेरिका के आधा दर्जन से ज्यादा बैंकों पर डूबने का खतरा मंडरा रहा है।

यह भी पढ़ें: Voter ID-Aadhaar Card Link: वोटर-आधार ल‍िंक मामले में सरकार का नया आदेश जारी, जानिए नया अपडेट

इनमें फर्स्ट रिपब्लिक बैंक समेत अन्य बड़े नाम शामिल हैं। वहीं दूसरी ओर यूरोप के सबसे बड़े बैंकों में से एक क्रेडिट सुईस पर भी संकट बना हुआ है। ऐसे में HindenBurg ने अपनी नई रिपोर्ट लाने की बात की है, इसलिए लोगों का मानना है कि यह रिपोर्ट अमेरिकी बैंकों पर आधारित होगी।

Hindenburg

credit: google

रिपोर्ट के बाद मुश्किल में अडानी ग्रुप

गौरतलब है कि HindenBurg ने 24 जनवरी को अडानी ग्रुप पर रिपोर्ट पेश की थी। जिसमें ग्रुप कंपनियों के बारे में कई निगेटिव बातें थीं। इस रिपोर्ट के बाद से अडानी ग्रुप कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली। खुद गौतम अडानी की दौलत में भारी गिरावट आई और वह अमीरों की लिस्‍ट में टॉप 20 से बाहर हो गए।

अब तक 16 कंपनियों पर रिपोर्ट

नाथन एंडरसन के नेतृत्व वाली शॉर्ट सेलर फर्म HindenBurg ने साल 2017 के बाद से अब तक दुनिया की करीब 16 कंपनियों में कथित गड़बड़ी को लेकर अपनी रिपोर्ट जारी की हैं। Adani Group पर निशाना लगाने से पहले साल 2022 में इसने ट्विटर इंक (Twitter Inc) को लेकर भी एक रिपोर्ट जारी की थी। कंपनी ने सितंबर 2020 के दौरान इलेक्ट्रिक ट्रकों के निर्माता निकोला कॉर्प पर रिपोर्ट तैयार किया था, जिसके बाद इस कंपनी को भारी नुकसान उठाना पड़ा था।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp