Jiah Khan: प्यार बढ़ी प्यारी चीज़ है, यदि किसी सख्स से हो जाए तो उसके बिना जीना मुश्किल सा ही हो जाता है। प्यार खूबसूरत लम्हों औऱ यादो के साथ साथ बेहद दर्द भी देता है औऱ कुर्बानी भी मांगता है। वहीं जब किसी अपने से बिछड़ने का दुःख इतना बढ़ जाता है, कि मौत ही एक आखिरी रास्ता नज़र आता है, और अंत में मन खुदकुशी भी करने को राजी हो जाता है। कुछ इसी तरह की उलझन में फंसी एक्ट्रेस Jiah Khan ने सुसाइड का रास्ता ही बेहतर समझा।
बात 3 जून 2013 की है, जब अभिनेत्री के फ्लैट में उन्हे मृतावस्था में पाया गया है। साथ ही अभिनेत्री 6 पन्नों का नोट भी छोड़ गई थी। जो उन्होने अपने प्रेमी सूरज पंचोली को लिखा था। खबर मिलते ही पुलिस मौका ए वारदात पर पहुंची औऱ एक्टर सूरज पंचोली को गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि उन्हे रिहायी मिल गई, पर 28 अप्रैल 2023 को 10 साल बाद कोर्ट Jiah Khan Death Case पर अपना फैसला सुनाने वाली है।
सूरज पंचोली से करती थी अटूट प्यार, करियर को दॉव पर लगाने तैयार थी Jiah Khan
जिया खान अपने सुसाइड लैटर में लिखती है कि मैं अंदर से टूट चुकी हूं सूरज, मैने ऊपर वाले से दुआ की थी कि तुम्हें कामयाबी मिले। इसी के साथ ही तुम्हारे लिए सिर्फ तुम्हें पाने के लिए मैनें अपना करियर को बलिदान करना तक सही समझा। मेरे पास जितना पैसा था, मैने तुम पर लगा दिया, हमारे भविष्य को बेहतर बनाने में लगा दिया, लेकिन तुमने फिर भी मुझे धोखा दिया।

Jiah Khan लैटर में बताती है कि किस तरह मैं तुम्हे हर बार गिफ्टस देती थी,यहां तक की मै तुम्हारी बहन तक के लिए महंगी गिफ्टस ला कर दी, लेकिन तुमने मेरी बहन से मिलना तक ठीक नहीं समझा। तुम मेरे परिवार को गाली देते रहे, मुझे मारते रहे, फिजिकली औऱ मेंटली टॉर्चर करते रहे,पर तुमने मुझे सुसाइड करने पर मजबूर कर दिया है सूरज।
आखिरी खत में बताई Jiah Khan ने अपनी पूरी दास्तां, कहा सूरज के बिना जीना नामुमकिन

Jiah Khan की लाश के पास मिले खत में उन्होने अपनी पूरी दास्तां कही। उन्होने बताया कि वह सूरज से कितना प्यार करती थी। एक्ट्रेस कहती है कि मैं जानती थी कि तुम मुझे धोखा दे रहे हो,लेकिन मैं फिर भी तुम्हारे साथ रही। मुझे प्रैग्नेंट होने का डर हमेशा से ही रहता था,लेकिन मैने फिर भी तुम्हें मेरा सबकुछ दिया पर तुमने मुझे सिर्फ गालियां और ताने के अलावा कुछ न दिया। Jiah Khan कहती है कि तुम्हारे हमेशा दूसरी लड़कियों से घिरे होने के बावजूद तुम्हारे साथ मैं अपना भविष्य देखती थी पर शायद मैं गलत थी।
Jiah Khan की मां ने की न्याय की बुहार, कहा सूरज ने किया जिया को सुसाइड के लिए मजबूर
अभिनेत्री जिया खान की मौत को 10 साल हो चुके है, लेकिन अब तक कोई फैसला नहीं आया है। एक्ट्रेस की मां राबिया खान 10 साल से न्याय की भीख मांग रही है। साथ ही सूरज पंचोली पर उन्होने आरोप लगाए। राबिया खान ने कहा कि सूरज ने ही मेरी बेटी को मरने पर मजबूर किया है, वह उसके साथ बुरा वर्ताव करता था, साथ ही मरने को उकसाता भी था। आज 28 अप्रैल को कोर्ट Jiah Khan Death Case का फैसला सुनाने वाली है। अब जिया खान को न्याय मिलना न मिलना कोर्ट के फैसले पर निर्भर होने वाला है।