Automobile

Harley Davidson ने लॉन्च की नई दमदार बाइक, 500 सीसी के दमदार इंजन के साथ मिलेगी 159 किलोमीटर की टॉप स्पीड

Harley Davidson

Harley Davidson: भारत में कुछ समय पहले ही हार्ले डेविडसन ने HD-4XX का टीजर लॉन्च किया था तब से ही भारत में इस बाइक की काफी ज्यादा चर्चा चल रही है लेकिन अब हार्ले डेविडसन ने चाइना में Harley Davidson X500 को लॉन्च कर दिया है वही आपको बता दें कि जहां एक तरफ तो Royal Enfield Electric Bike को लॉन्च कर रही है वहीं दूसरी तरफ रॉयल इनफील्ड को टक्कर देने के लिए हार्ले डेविडसन ने इस बाइक को लॉन्च कर दिया है इसलिए आज हम आपको इस बाइक के दमदार इंजन के साथ इसके फीचर्स के बारे में भी सारी जानकारी देंगे।

हार्ले डेविडसन X500 के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन्स (Harley Davidson X500 Technical Specifications)

  • इंजन डिस्प्लेमेंट:- इस बाइक में 500 सीसी का दमदार इंजन लगाया गया है।
  • पावर:- हार्ले डेविडसन X500 अधिकतम 47 बीएचपी की पावर को जनरेट कर सकती है।
  • टोर्क:- इसी के साथ यह बाइक अधिकतम 46 एनएम की टोर्क को जनरेट कर सकती है।
  • फ्यूल टैंक कैपेसिटी:- इस बाइक में 13 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी है।
  • वजन:- इस बाइक का वजन 207 किलोग्राम है।
  • बॉडी टाइप:- हार्ले डेविडसन X500 एक क्रूजर बाइक है।
  • टॉप स्पीड:- यह बाइक 159 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड पर चल सकती है।

हार्ले डेविडसन X500 के फ़ीचर्स (Harley Davidson X500 Features)

Harley Davidson

Credit: Google

आपको बता दें कि भारत के काफी लोग Cruiser Bike को खरीदना काफी ज्यादा पसंद करते हैं क्योंकि इन बाइक में दमदार इंजन के साथ काफी शानदार फीचर्स दिए जाते हैं वहीं Harley Davidson X500 में भी ऐसे ही बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं क्योंकि इस बाइक में डुअल चैनल एबीएस के साथ एलईडी हेडलाइट भी लगाई गयी है इसी के साथ आपको बता दें इस बाइक में एलॉय व्हील्स भी लगाए गए है।

हार्ले डेविडसन X500 की कीमत (Harley Davidson X500 Price)

आपको बता दें कि अभी Harley Davidson ने इस बाइक को चीन में लॉन्च किया है इसीलिए बहुत जल्द यह बाइक भारत में भी लॉन्च हो सकती है वही आपको बता दें कि Harley Davidson X500 तीन कलर ऑप्शन में लॉन्च की गई है जिसमें वाइट सिल्वर, डेजलिंग ब्लैक और वाइब्रैंट ऑरेंज कलर शामिल है वहीं यदि इस बाइक की कीमत के बारे में बात की जाए तो चाइना में इस बाइक की कीमत 44,388 युआन है जो भारतीय रुपयों के अनुसार 5.29 लाख रुपए होते है लेकिन यह कीमत इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत है इसीलिए इस बाइक की ऑन रोड कीमत इससे ज्यादा रहेगी।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp