Bollywood

Jaya Prada Life story: पति के साथ अनसुने किस्से जिन्हें जानकर हो जाएगें हैरान, जानें पूरी कहानी!

Jaya Prada

Jaya Prada: अगर हम 60 से 80 दशक की बात करें हैं तो उस समय लोगों को अपना नाम बदलने का काफी शौक चढ़ा था। कई अभिनेता सिर्फ बड़े पर्दे के लिए अपना नाम बदलते रहते थें। इसी कड़ी में ललिता महारानी यानी Jaya Prada ने भी अपना नाम बदला। ललिता उर्फ ​​जया जो 3 अप्रैल 1962 को उत्तर प्रदेश राज्य के रामपुर जिले में पैदा हुईं। उन्होंने अपनी करियर की शुरुआत फिल्म “Jawani Ki Hawa” से की जो 1985 में रिलीज हुई थी।

Jaya Prada ने इतनी भाषाओं में किया काम

Jaya Prada

Credit: google

Jaya Prada अपने समय की मशहूर अभिनेत्री रही हैं, जिन्होंने अपनी करियर के दौरान हिंदी, तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम फिल्मों में काम किया। जया प्रदा ने फिल्म इंडस्ट्री में एक अहम रूप से योगदान दिया है और उन्हें अपनी व्यापक फैन फॉलोइंग से जाना जाता है। आज भी फैंस उनके जीवन के बारे में जानने के लिए काफी उत्सुक रहते हैं। खासकर उनकी निजी जिंदगी को लेकर। तो चलिए जानते हैं ये जया की कुछ खास बातें।

Jaya Prada की शादी का किस्सा

Jaya Prada

Credit: google

1986 में जया प्रदा ने फिल्म निर्माता श्रीकांत नाहटा से शादी की। शादी से पहले जयाप्रदा और श्रीकांत नाहटा का रिश्ता मीडिया में काफी चर्चा में रहा था। उस समय जयाप्रदा ने ऐसी खबरों का खंडन करना जारी रखा और कहा कि वह और श्रीकांत अच्छे दोस्त थे। लेकिन बाद में जग जाहिर होकर दोनों ने शादी की,बतादें कि जयाप्रदा श्रीकांत की दूसरी पत्नी थीं।

Jaya Prada

Credit: google

Jaya Prada से पहले श्रीकांत की शादी चंद्रा से हुई थी, जिनसे उन्हें तीन बच्चे हैं। श्रीकांत और जया प्रदा की शादी भी विवादों में रही थी। क्योंकि श्रीकांत ने अपनी पहली पत्नी को तलाक दिए बिना ही जया से शादी कर ली थी। इस घटना के बाद जया अपनी निजी जिंदगी से कई खबरों में रहीं।

वहीं जयाप्रदा ने कई बार श्रीकांत से कहा था कि वह एक बच्चा चाहती हैं, लेकिन उनके पति ने ऐसा नहीं किया, जिससे उनके रिश्ते में तनाव आ गया। हालांकि अब शादीशुदा जयाप्रदा अकेली रहती हैं।

यह भी पढ़ें: Indian Idol Season 13 Winner: ऋषि सिंह बने विजेता, इनसे था मुकाबला, जानें विजेता को क्या-क्या मिला?

Jaya Prada की शानदार फिल्में

Jaya Prada

Credit: google

जयाप्रदा ने अपने तीन दशक लंबे फिल्मी करियर में करीब 200 फिल्मों में काम किया। जया प्रदा ने बॉलीवुड और साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में सफलता पाई। उन्होंने कई फिल्मों में अहम भूमिकाओं को भी बखूबी निभाया है। “Tohfa”, “Sargam”, “Sanjog”, “Gangaa Jamunaa Saraswati” और “Sahas” जैसी फिल्मों में उनकी अदाकारी ने लोगों का दिल जीता।

Jaya Prada का राजनीतिक दौर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Jaya Prada (@jayapradaofficial)

इसके बाद उन्होंने राजनीति की ओर रुख किया। जयाप्रदा 1994 में तेलुगु देशम पार्टी में शामिल हुईं। 2000 में उन्होंने टीडीपी छोड़ दी और समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए। जयाप्रदा को पार्टी में लाने में अमर सिंह की बड़ी भूमिका मानी जाती है।

Jaya Prada

Credit: google

जब अमर सिंह ने समाजवादी पार्टी से नाता तोड़ा तो जया ने भी समाजवादी पार्टी छोड़कर राष्ट्रीय लोक दल पार्टी में शामिल हो गईं। वहीं जया प्रदा ने राजनीति में भी अपना हाथ आजमाया है। उन्होंने समाजवादी पार्टी से नेता के रूप में उत्तर प्रदेश विधान सभा का चुनाव लड़ा था। वे बीजेपी में शामिल हुईं और फिलहाल वे लोकसभा सदस्य के रूप कार्यरत हैं।

यह भी पढ़ें:Happy Birthday Ajay Devgan: कई सम्मानों के बने हकदार, कैसे हुआ अजय का Bollywood सफर साकार!

 

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp