Top News

एक बार फिर पतं‍जलि प्रोडक्‍ट पर लगे आरोप, दृष्टि आई ड्रॉप पर उठे सवाल….. जानिए पूरा मामला ….

कोरोना की दवा कोरोनिल को लेकर विवाद झेल चुकी बाबा रामदेव की कपंनी पंतजलि अब एक फिर गलत प्रोडक्‍ट के निर्माण को लेकर चर्चाओं में हैं, इस बार पंजलति द्वारा आंखो के लिए बनाया गया उपयोगी प्रोडक्‍ट दृष्टि आई ड्रॉप पर सवाल उठाए गए हैं,

गुरू्ग्राम की एक आंखो की सर्जन डॉक्‍टर पारूल एक शर्मा ने 7 मार्च बुधवार को दृष्टि आई ड्रॉप को लेकर एक ट्वीट किया, इस ट्वीट में डॉक्‍टर पारूल ने बताया कि- “कभी भी अपना इलाज खुद से करते हुए किसी केमिस्‍ट से किसी भी प्रकार की आई ड्रॉप का इस्‍तेमाल न करें, पतंजलि की दृष्टि आईड्रॉप ड्राप्‍ के इस्तेमाल के बाद गंभीर एलर्जिक कंजंक्टिवाइटिस (आंख आना), ब्लेफेराइटिस (पलकों की सूजन) और पंक्टेट केराटोपैथी जैसे कुछ मामले देखने को मिले है।”

डॉक्‍टर पारूल के ट्वीट करते है ही काफी संख्‍या में ट्वीट को शेयर किया गया लेकिन बाद में यह ट्वीट डिलीट कर दिया जिस पर काफी सवाल उठ रहे हैं।

क्‍या है दृष्टि आई ड्रॉप

बाबा रामदेव और पंतजलि की माने तो किसी भी तरह की आंखों की समस्या के लिए दृष्टि आई ड्रॉप एक बहुत ही प्रभावी आई ड्रॉप है। इस आयुर्वेदिक दवा का उपयोग करना बहुत सुरक्षित है जो आँखों की रोशनी बढ़ाने में भी मदद करती है। इस आई ड्रॉप के लंबे समय तक का चश्मा हटाने में मदद मिल सकती है। यह एक सामान्य आई टॉनिक है और इसका उपयोग रोज किया जा सकता है।

बाबा रामदेव भी इस ड्रॉप को लेकर काफी चर्चा कर चुके हैं, 2015 के एक वीडियो में बाबा ने यह बताया कि यह ड्राप चम्मच सफेद प्याज का रस, एक चम्मच छिलका उतारा हुआ अदरक का रस, एक चम्मच नीबू का रस, 3 चम्मच शहद का रस मिलाकर इसे बनाया गया है लोग इसे घर पर भी बना सकते हैं, यह ड्राप 20 रूपये में मार्केट में उपलब्‍ध है जिसमें 10 मिली ग्राम शीशी आपको मिलेगी

यहा देखें वीडियो-

लेकिन डॉक्‍टरों और विशेषज्ञों की माने तो आपको किसी आयुर्वेद प्रोडक्‍ट का उपयोग करने से पहले किसी डॉक्‍टर से सलाह जरूर लेनी चाहिए ताकि आपको बाद में किसी भी प्रकार के साइडइफेक्‍टस को लेकर समस्‍या का सामना न करना पड़ें।

यह भी जरूर पढ़ें- खाने के तुरंत बाद भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां, गंभीर बीमारियों के हो सकते हैं शिकार

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp