Top News

गौतम गंभीर फाउंडेशन ने दिल्ली में शुरू की जन रसोई, 1 रूपये में मिलेगा भरपेट खाना

पूर्व क्रिकेटर और भारतीय जनता पार्टी के सांसद गौतम गंभीर ने दिल्‍ली शहर में गरीबों और जरूरतमंदों को खाना खिलाने के लिए एक निजी कैंटीन का उद्घाटन किया है। गौतम गंभीर फाउंडेशन के तहत शुरू हुई इस कैंटीन का नाम “जन रसोई” है। इस रसोई में गरीब और जरूरत मंदो को खाना खाने के लिए सिर्फ 1 रूपये देना होगा।

 पूरी तरह से विकसित निजी कैंटीन गांधी नगर, पूर्वी दिल्ली में स्थित है। गौतम गंभीर ने मीडिया से बात करते हुइ कहा कि “मैंने हमेशा महसूस किया है कि हर किसी को जाति, पंथ, धर्म या वित्तीय स्थिति के बावजूद स्वस्थ और स्वच्छ भोजन का अधिकार है। बेघरों को एक दिन भी दो वर्गीय भोजन नहीं मिल पाना दुखद है। दिल्ली के लिए यह मेरा दृष्टिकोण है कि प्रत्येक व्यक्ति को स्वस्थ भोजन और स्वच्छ पानी मिले।”

“दिल्ली में इस सपने के साकार होने तक मैं काम करता रहूंगा। सभी सामाजिक दूरियों को ध्यान में रखते हुए, 50 से अधिक लोगों को अब एक साथ अनुमति नहीं दी जाएगी। हालांकि कैंटीन की पूरी क्षमता लगभग 100 लोगों की है।”  गौतम गंभीर ने आगे कहा।

यह भी जरूर पढ़ें-Flashback 2020: साल 2020 की ये 20 बड़ी बातें जो भुलाए नहीं भूल पाएगा देश

जानिए क्‍या होगी जन रसोई की विषेशता-

  • दोपहर 12 बजे से 3 बजे तक मिलेगा खाना।
  • जरूरत मंद 1 रूपये में खा सकेगें भरपेट खाना।  
  • खाना पैक कराने की सुविधा नहीं होगी।  
  • स्‍वछचता पर होगा विषेश ध्‍यान।
  • एक दिन में कम से कम 100 लोगों की खाने की सुविधा।  
  • जन रसोई की एक थाली में दो रोटी, दो सब्जी, चावल और हलवा होगा।

यह भी जरूर पढ़ें-2020 के सबसे निडर पत्रकार जिन्होनें सही मायनो में की देश के लिए रिपोर्टिंग

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp