Gautam Adani के बड़े भाई विनोद अडानी ने ऑस्ट्रेलिया में अपने परिवार की कोयला खदानों से जुड़ी तीन कंपनियों के लिए काम करना बंद कर दिया है।उन्होंने तीनों कंपनियों के डायरेक्टर पड़ से इस्तीफा दे दिया है। Vinod Adani ने Carmichael Rail & Port Singapore, Carmichael Rail और अबॉट प्वाइंट टर्मनिल एक्सपेंशन (Abbot Point Terminal Expansion) के निदेशक पद से इस्तीफा दिया।
Vinod Adani की कंपनियां

- Vinod Adani अभी सिंगापूर की कंपनी अबॉट प्वाइंट पोर्ट होल्डिंग्स (Abbot Point Port Holdings) के बोर्ड मेम्बर्स में बने हुए है। आपके बता दे की फरवरी के अंत में अडानी ग्रुप पर सवालों का दौर शुरू हुआ वैसे ही कंपनियों के शेयर नीचे आ गए।
- मीडिया रेपोर्ट्स के मुताबिक Gautam Adani के बड़े भाई विनोद अडानी ने औस्ट्राइलिया में कोयला खदान से जुड़ी तीन कंपनियों के डायरेक्टर से इस्तीफा देते हुए कंपनी को अलविदा कह दिया है। इन कोयला कंपनियों में उन्होंने अरबों डॉलर खर्च किए थे।
सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले इस्तीफा

- 24 जनवरी को जारी हिंडनबर्ग रिसर्च की एक रिपोर्ट में कहा गया कि Vinod Adani ने अन्य समूह के साथ व्यापार करने के लिए बहुत सी नकली कंपनियों का इस्तेमाल किया और उस कंपनी से अरबों डॉलर की लेन देन की। इसके बाद Adani Group ने यह स्वीकार किया कि वे प्रमोटोर ग्रुप के मेम्बर है और कंपनी ने भी बहुत सारी बातों से पर्दा उठाया है।
- हालांकि, कंपनी ने यह साफ किया की वह ग्रुप की किसी भी लिस्टिड कंपनी या उनकी सब्सिडियरी में मैनेजर की भूमिका में नहीं हैं। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक अडानी, दुबई में उनके ऑफिस में उनका एक कैबिन है और वह वहाँ हर दिन दो-तीन घंटे व्यतीत करते है। इस बारे में अडानी ने कहा कि बार-बार यह सवाल पूछने का कोई मतलं नहीं बनात है।
आज तक शायद ही Gautam Adani के 74 वर्षीय बड़े भाई के बारे में सुना होगा। ऐसा कहा जाता है कि उन्होंने कमोडिटी ट्रैडिंग से 1.2 अरब की संपत्ति खड़ी की थी, और वह दुबई में फैमिली इनवेस्टमेंट ऑफिस चलाते हैं।
सेबी ने कहा

सेबी इस बात की जांच में लगी है कि Adani Group और विनोद के बीच हुए कुछ लेन-देन का ठीक से खुलासा किया था या नहीं। Adani Group के एक मेम्बर ने कहा कि कुछ orgnisations के share holders होने के अलावा विनोद की कारमाइकल खदान या इससे जुड़ी बुनियादी ढांचे के विकास में कोई मैनेजर की भूमिका नहीं थी।