Top News

5 मई से 18 साल से अधिक के लोगों को भी लगेगा राहत का टीका

प्रदेश में जल्दी ही अब 18 साल से लेकर 44 साल तक के लोगाें को कोरोना वैक्सीन दी जाएगी। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 मई से देश भर में 18 साल से लेकर 44 साल तक के लोगों को कोरोना वैक्सीनेशन के अभियान में शामिल करने की बात कह चुके हैं, जिसके बाद प्रदेश सरकार ने मप्र में भी नई एज लिमिट के अनुसार वैक्सीन देने की तैयारी कर ली थी।

लेकिन इस समय देश भर में कोरोना वैक्सीन की खासी किल्लत सामने आ रही है, जिसके कारण अभियान को 1 मई से शुरू करने में परेशानी हुई। लेकिन नवीन जानकारी के मुताबिक 5 मई से मप्र में भी 18 साल से लेकर 44 साल तक के लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने का अभियान शुरू होने जा रहा है।

उच्च स्तरीय बैठक में सीएम शिवराज ने लिया फैसला : 
सोमवार को हुई एक उच्चस्तरीय बैठक में सीएम ने 48 घंटे में नई एज लिमिट के लोगों को वैक्सीनेशन अभियान में शामिल करने की बात कही। उसके ठीक एक दिन पहले चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग भी 18 साल और उससे अधिक के लोगों को वैक्सीनेशन अभियान में शामिल करने की बात कह चुके थे।


राज्य को वैक्सीन के कितने डोज उपलब्ध करवाने हैं। इसका निर्णय केंद्र ने अपने हाथ में रखा है। राज्य को अधिक डोज उपलब्ध करवाने के लिए सीएम ने रविवार को केंद्र में अपनी बात रखी थी। 

मप्र को 5.19 करोड़ वैक्सीन डोज की जरूरत : 

वर्तमान में एमपी को 5 करोड़ 19 लाख वैक्सीन डोज की जरूरत है। हालांकि सरकार ने 45 लाख कोविशील्ड और 10 लाख कोवैक्सिन वैक्सीन के ऑर्डर संबंधित कंपनियों को दिए हुए हैं, लेकिन समय पर वैक्सीन न मिल पाने के कारण वैक्सीन अभियान में देरी हो रही है।

हालांकि 7 मई शुक्रावर तक प्रदेश में वैक्सीन के डेढ़ लाख डोज हैदराबाद से भोपाल पहुंचने की संभावना है। इस वैक्सीन के प्रदेश आते ही टीकाकरण के तीसरे चरण के अभियान की शुरुआत हो सकती है। 

पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर लगेगा राहत का टीका : 
प्रदेश में लगभग 77 हजार युवाओं ने 1 मई से होने वाले तीसरे चरण के वैक्सीनेशन प्रोग्राम के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवाकर रखा था। हालांकि वैक्सीनेशन की कमी के कारण समय पर यह अभियान शुरू नहीं हो सका। सूत्रों की जानकारी के अनुसार प्रदेश सरकार अब पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर इस अभियान को शुरू कर सकती है।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp