Top News

2021 की पहली अच्छी खबर: कोरोना वैक्सीन रिर्सहल आज से शुरू, यहां जाने वैक्सीन से जुड़ी 10 महत्वूपर्ण बातें-

COVID Vaccine Dry Run: 2021 शुरू होते ही साल भर से इंतजार कर रहे देश के लिए आखिरकार एक अच्‍छी खबर सामने आ ही गई। केंद्र सरकार ने सभी राज्‍यों में कोरोना वैक्‍सीन के टीकाकरण रिर्सहल पर मंजूरी दे दी है। कोरोना वैक्‍सीन टीकाकरण रिर्सहल में ऑक्सफोर्ड एस्ट्रेजनेका की वैक्सीन “कोविशील्ड” को इस्‍तेमाल करने की मंजरी मिली है।

केंद्र सरकार का कहना है कि वह कोरोना टीकाकरण के लिए पूरी तरह से तैयार है, इसी के साथ भारत विश्‍व का तीसरा ऐसा देश बन गया है जो कोरोना वैक्‍सीन का इस्‍तेमाल करने जा रहा है।

यहां जाने कोरोना वैक्‍सीन रिर्सहल से जुड़ी कुछ खास बातें-

  1. केंद्र सरकार के अनुसार कोरोना वैक्‍सीन रिर्सहल भारत के 116 जिलों के 259 शहरों में जनवरी 2 से शुरू किया जा रहा है। हैल्‍थ मिनिस्‍टर के अनुसार लगभग 96,000 डॉक्‍टरों को इस टीकाकरण के लिए ट्रेन किया गया है।
  2. स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि हमने बड़े पैमाने पर तैयारियां की हैं … ठीक उसी तरह जैसे हम चुनावों के दौरान करते हैं,” साथ ही सभी राज्यों में अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि टीकाकरण स्थल और प्रभारी स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा तैयार की गई चेकलिस्ट और मानक संचालन प्रक्रिया का पालन करें।
  3. कोरोना वैक्‍सीन से जुड़े किसी की प्रश्‍न का उत्‍तर जानने के लिए हेल्‍पलाइन 104 नम्‍बर जारी किया गया है जिस पर कोरोना वैक्‍सीन में भाग लेने वाले सभी लोग इस वैक्‍सीन से जुड़े सवालों के जबाव पा सकते हैं।
  4. कोरोना मरीजों पर वैक्‍सीन का इस्‍तेमाल करने से पहले उन्‍हें मोबाइल पर सूजना दी जाएगी जिसमें वैक्‍सीन के जुड़े टाइम शेड्यूल की सूचना शामिल होगी।
  5. सबसे पहले वैक्‍सीन उन लोगों को दी जाएगी जिन्‍हें कोरोना का ज्‍यादा खतरा जिसमें मेडिकल स्‍टॉफ और वाकी कर्मचारी शामिल हैं। वाकी बाद में इस वैक्‍सीन का उपयोग 50 की उम्र से ऊपर वाले लोगों के लिए किया जाएगा जो इस बीमारी से ग्रस्‍त हैं।
  6. कोरोना संक्रमित व्‍यक्ति पर वैक्‍सीन का प्रयोग करने के बाद 14 दिन तक क्‍वारटाइन किया जाएगा उसके बाद उस व्‍यक्ति को इस वैक्‍सीन का दूसरा डोज दिया जाएगा।
  7. वैक्‍सीन की लागत पर बात करते हुए सरकार ने कहा कि “वर्तमान में, वैक्सीन लागत सरकार द्वारा समर्थित है, इसलिए सरकार तय करेगी कि लोग इस वैक्‍सीन कितने रूपये में लागत देगें” वैसे सरकार ने इस वैक्‍सीन को फ्री में उपलब्‍ध कराएगी।
  8. वैक्‍सीन लेने वाले सभी लोगों को इसके दो डोज की जरूरत होगी।
  9. कोरोना वैक्‍सीन का टीकाकरण 4 चरणों में पूरा किया जाएगा।
  10. वैक्‍सीन कोरोना का तात्‍कालिक समाधान है इसके बाद भी कोरोना से बचने के लिए सराकर द्वारा बनाए सभी नियमो को पालन करना होगा।

यह भी जरूर पढ़ें- Year ender 2020: इस चार मिनट के वीडियो में कैद है पूरा साल, यहां देखें 2020 का रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो-

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp