Sports

FIFA World Cup 2022: फ्रांस, अर्जेंटीना सहित ये है क्वार्टर फाइनल की 8 टीम, जानें कौन-किससे भिड़ेगा और क्या होगी टाइमिंग?

FIFA WORLD CUP

FIFA World Cup2022 की क्वार्टरफाइनलिस्ट टीमें तय हो गई है। मंगलवार को खेले गए राउंड-16 के आखिरी मुकाबले में पुर्तगाल की टीम ने स्विट्जरलैंड को 6-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। पुर्तगाल की तरफ से रैमोस ने इस टूर्नामेंट का पहला हैट्रिक लगाया। राउंड-16 के एक अन्य रोमांचक मुकाबले में मोरक्को ने पैनेल्टी शूटआउट में 2010 की चैंपियन टीम स्पेन को 3-0 से हराकर पहली बार क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। इसके साथ ही क्वार्ट्र फाइनल की सभी 8 टीमें तय हो गई है।

FIFA WORLD CUP

CREDIT; gnttv.com

क्वार्टर फाइनल की 8 टीम

क्रोएशिया, नीदरलैंड, ब्राजील, फ्रांस, पुर्तगाल, मोरक्को, अर्जेंटीना और इंग्लैंड 2022 में क्वार्टर फाइनल में पहुंचने में कामयाब हुई है। इन टीमों में सबसे चौंकाने वाला नाम मोरक्को है, जो पहली बार वर्ल्ड कप के क्वार्टर फाइनल में पहुंची है।

FIFA World Cup2022 के क्वार्टर फाइनल में खेलने वाली आठ टीमें सामने आ चुकी हैं. 9 और 10 दिसंबर को क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे. इन आठ टीमों के मैच के बाद सेमीफाइनल खेलने वाली चार टीमें ही बचेंगी और 18 दिसंबर को फीफा वर्ल्डकप चैंपियन का ऐलान हो जाएगा. कतर स्थित एजुकेशन सिटी स्टेडियम,लुसैल स्टेडियम, अल थुमामा स्टेडियम व अल बायत स्टेडियम में मैच खेला जाएगा.

ये भी पढ़े-नीदरलैंSAUDI पर CHINA के राष्ट्रपति:दोनों देशों के बीच 30 अरब डॉलर के समझौते होंगे; AMERICA इस विजिट से परेशानड बनाम अर्जेंटीना

FIFA World Cup का दूसरा क्वार्टर फाइनल मुकाबला नीदरलैंड बनाम अर्जेंटीना के बीच खेला जाएगा. जानकारों का कहना है कि अर्जेंटीना की टीम WORLD CUP जीतने की प्रबल दावेदार है. वहीं नीदरलैंड की टीम ने अपने प्रदर्शन से सबको चौंकाया है. यह मुकाबला शनिवार यानी 10 दिसंबर को भारतीय समयानुसार रात 12.30 बजे खेला जाएगा.

 रोनाल्डो को बाहर क्यों किया?

मैच के बाद Portugal के मैनेजर फर्नांडो सैंटोस ने मीडियासे कहा कि हम पहले ही बता चुके हैं कि रोनाल्डो को बाहर बैठाने का फैसला एक गेम प्लान था. इसमें कुछ उलझने वाली बात नहीं है. हर प्लेयर का अलग रोल है और उसी रोल के हिसाब से चीज़ें तय की जाती हैं.

रोनाल्डो के बाहर होने पर इस तरह की अटकलें चलने लगे किचलने लगी कि पुर्तगाल टीम में सबकुछ ठीक नहीं है. लेकिन मैनेजर ने साफ किया कि ऐसा कुछ नहीं है, ये चीज़ें गेम को लेकर होती हैं. टीम के हित में किए गए फैसले से किसी को दिक्कत नहीं होती है. रोनाल्डो एक शानदार खिलाड़ी हैं और बेहतरीन कप्तान हैं.

राउंड ऑफ-16 के नतीजे

नीदरलैंड ने अमेरिका को 3-1 से हराया

अर्जेंटीना ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया

फ्रांस ने पोलैंड को 3-1 से हराया

इंग्लैंड ने सेनेगल को 3-0 से हराया

ये भी पढ़े-ICC Announces Changes to Playing Conditions: Applying Saliva on Ball is now Banned permanently

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp