Top News

Ether And Bitcoin में आई गिरावट, क्रिप्टो करेंसी की वैल्यू हुई 1 लाख करोड़ डॉलर पार

Ether And Bitcoin

Ether And Bitcoin: बाजार कीमत के हिसाब से सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Bitcoin में शुक्रवार को 1.71 फीसदी की गिरावट के साथ ट्रेडिंग की शुरूआत हुई । इसकी कीमत 22,763 डॉलर पर था। क्रिप्टो एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर बिटकॉइन में तेजी बरकरार रहती है, तो यह 25 हजार डॉलर को पार कर सकताहै।

Bitcoin और Ether में 2% तक गिरावट(Ether And Bitcoin)

Ether And Bitcoin

बिलिनेयर Elon Musk की इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) कंपनी टेसला ने अपने रिजल्ट्स में बताया है कि उसने पिछले साल की अंतिम तिमाही में बिटकॉइन की कोई खरीद या बिक्री नहीं की है।

दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी Ether का प्राइस 1566 डॉलर पर था। इसके अलावा स्टेबल कॉइन्स Tether और Ripple की कीमत में भी गिरावट हुई है। यहीं नहीं Avalanche, Cardano, Solana, Polkadot, Litrcoin और Tron जैसे अन्य ऑल्टकॉइन्स के प्राइस भी घटे हैं।

तेजी वाली क्रिप्टो करेंसी में Polygon, Chainlink, Bitcoin Cash और Neo coin का नाम है। आपको बता दें कि पिछले एक दिन में क्रिप्टो का मार्केट कैपिटलाइजेशन 1.57 प्रतिशत घटकर करीब 1.04 लाख करोड़ डॉलर पर था।

क्रिप्टो फर्म Mudrex के सीईओ और को-फाउंडर, Edul Patel के मुताबिक “अमेरिका में GDP और रोजगार के डेटा के बाद पिछले एक दिन में ज्यादातर क्रिप्टो करेंसीज की कीमत में गिरावट(Ether And Bitcoin) आई है। टेसला के तिमाही रिजल्ट के बाद बिटकॉइन की वैल्यू भी कमी है।”

क्रिप्टो एक्सचेंजों में शामिल FTX के दिवालिया होने का मार्केट पर बड़ा असर देखने को मिला है। यही वजह है कि बड़ी तादात में इनवेस्टर्स ने क्रिप्टो करेंसीज से दूरी बना ली थी। FTX के सॉफ्टवेयर में बदलाव कर क्लाइंट्स के फंड का इस्तेमाल किया गया था। एक्सचेंज के चीफ इंजीनियर ने कोड में बदलाव कर एफटीएक्स के फाउंडर सेम बेंकमैन फ्राइड की फर्म Alameda Research को उधार ली गई रकम पर नुकसान उठाने के बावजूद उसके एसेट्स बेचने से छूट दी थी।

Ether And Bitcoin

इस छूट से फर्म को एफटीएक्स से फंड उधार लेने की परमिशन मिल गई थी, चाहे उसके बदले में कोलेट्रल की कीमत कितनी भी हो। कोड में इस बदलाव को अमेरिका के सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन ने पकड़ा था। SEC ने बताया कि इससे अलमेडा रिसर्च को बिना किसी लिमिटके क्रेडिट दिया जा रहा था। फर्म को दो सालों में अरबों डॉलर का उधार गोपनीय तरीके से मिला था।

Also Read: बॉलीवुड ऐक्ट्रेस Sayani Gupta ने शाहरुख खान की फिल्म पठान पर ट्वीट कर के कह दी 

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp