Uncategorized

पापुलर एनिमी सीरीज Attack on Titan का एपिसोड 28 आज रीलीज ,जानिए क्या कुछ खास

Attack on Titan

Attack on Titan:वर्तमान समय मे एनिमी सीरीज काफी ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज है ।और हाल ही मे रीलीज अटैक आँन टाइटन काफी चर्चा मे बनी हुई है। Attack on Titan:वर्तमान समय मे एनिमी सीरीज काफी ज्यादा देखी जाने वाली सीरीज है ।और हाल ही मे रीलीज अटैक आँन टाइटन काफी चर्चा मे बनी हुई है ।7 अप्रैल 2013 को शुरु हुए इस एनिमी सीरीज को आज तकरीबन 10साल पूरे हो चुके है।अब तक इसके 3 सीजन आ चुके है।

Attack on Titan

Credit: Google

इसके तीनो ही सीजन दर्शको को काफी पसंद भी आ रहे है।सीरीज के सीजन 4 के अब तक 27 एपिसोड आ चुके है ,और 4 अप्रैल को 28वाँ एपिसोड आने वाला है।दर्शक इसका वेसब्री से इंतजार कर रहे है।यासुको कोवायाशी द्वारा लिखित एवं तेतसुरो अराकी और मसाशी कोइजाका द्वारा निर्देशित इस शो ने जापान ही  नही बल्कि वैश्विक स्तर पर इस शो से ख्याति प्राप्त की है।

Attack on Titan बनी दूनिया की 7वी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली सीरीज

Attack on Titan की काँमिक अब तक 37 मिलियन डाँलर की कमाई कर चुकी है।सबसे ज्यादा कमाई करने वाली सीरीज मे इसका 7वाँ नबंर है।वही डेमोन स्लेयर 232 मिलियन डाँलर की कमाई कर नबंर 1 पर है।इस सीरीज की काँमिक ने भी पुर्व मे काफी प्रशंसा जुटाई है।और अब इसकी सीरीज नेटफ्लिक्स,एमाजोन प्राइम जैसे सोशल प्लेटफाँर्म पर धमाल मचा रही है ।

Attack on Titan

Credit: Google

इस सीरीज को [imdb] पर 10 मे से 9 की रेटिंग मिली है । और रोटेन टोमेटोस पर भी इस सीरीज को दर्शको द्वारा 95 प्रतिशत मिला है।यह सीरीज जापानी भाषा मे होने के वावजूद भी अन्य देशो मे इस सीरीज का काफी क्रेज है ।भारत मे भी इस सीरीज के काफी प्रशंसक आपको नजर आ जाएगे ।

क्या है अटैक आँन टाइटन सीरीज के पाँपुलर होने की वजह

इस सीरीज ने अब तक 75 मिलियन यूएस डाँलर की कमाई की है ।दर्शको का कहना है कि Attack on Titan की तरह कहानी मे ट्वीस्ट अन्य कोई सीरीज नही देती है।और न ही यह सीरीज अनावश्यक भराव पर अपना समय वर्बाद[td_smart_list_end] करती है।इस सीरीज की स्टोरी इतिहास और युद्ध की कहानी को दिखाती है।इस सीरीज मे दिखाए किरदार एनिमी होने के वावजूद भी लोगो के दिलो मे छाप छोड़ती नजर रही  है।लोगो को इसके अगले एपिसोड के आने का इंतजार है।।

Also Read:Hrithik Roshan के घर बजेगी शादी की शहनाई, करण जौहर की पार्टी में किया ऐलान

क्या नरुतो की तरह यह सीरीज भी कर पाएगी अपने किरदार को जिंदा

जापानी एनिमी सीरीज मे नरुतो नाम का एनिमी काफी ज्यादा प्रशंसा का पात्र बना हुआ है।इसने सोशल मीडिया पर भी काफी धमाल मचा रखा है।सीरीज Attack on Titan

Attack on titan

Credit: Google

मे भी कुछ ऐसे किरदार है जो लोगो को पसंद आ रहे है।एरेन येगर नाम का किरदार काफी ज्यादा ख्याति बंटोर रहा है ।अब देखना ये है क्या यह नरुतो की तरह अपनी पहचान बना पाएगा या नही ।।

Also Read:Why Ana De Armas Thinks Social Media Ruined the…

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp