Top News

EPFO: ज्यादा पेंशन पाने के लिए करें ये काम, सरकार लुटा रही पैसा

EPFO

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने कर्मचारी पेंशन योजना के तहत हायर पेंशन के लिए आवेदन का चांस दिया है। 31 अगस्त 2014 तक मेंबर रहे जिन कर्मचारियों ने योजना के तहत हायर पेंशन विकल्प नहीं चुना था, वो अब भी ये काम निपटा सकते हैं। ईपीएफओ की ओर से इस सम्बन्ध में जरूरी गाइडलाइंस जारी की गई है। इस काम को करने के लिए 3 मार्च 2023 तक का वक्त है।

नवंबर 2022 का आदेश बरकरार

EPFO द्वारा मेंबर और एम्प्लॉयर के लिए हायर पेंशन के लिए गाइडलाइंस तैयार की गई है। इसमें कर्मचारी EPS तहत जॉइंट रूप से एप्लीकेशन कर पाएंगे। बता दें कि नवंबर 2022 को सुप्रीम कोर्ट ने Employees Pension (Amendment) Scheme 2014 को बरकरार रखा था। 22 अगस्त 2014 के ईपीएस संशोधन ने पेंशन योग्य सैलरी कैप को 6,500 रुपये प्रति माह से बढ़ाकर 15,000 रुपये प्रतिमाह किया गया था। इसके साथ ही मेंबर्स और एम्प्लॉयर्स को ईपीएस में उनके वास्तविक वेतन का 8.33 प्रतिशत कॉन्ट्रीब्यूट करने की भी परमिशन दी थी।

ऑनलाइन सुविधा होगी

एक ऑफिशियल आदेश में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने फील्ड कार्यालयों द्वारा संयुक्त विकल्प फॉर्म स्वीकार करने की गाइडलाइन जारी की है। संगठन की ओर से कहा गया है कि यह प्रोसेस जल्द ही ऑनलाइन शुरू कर दी जाएगी और इसके लिए एक यूआरएल जारी किया जाएगा।

सभी एप्लीकेशन का होगा रजिस्ट्रेशन

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की ओर से कहा गया है कि हायर पेंशन ऑप्शन चुनने को रजिस्टर किया जाएगा। डिजिटली लॉग इन कर आवेदन की प्रोसेस पूरी होगी और आवेदक को रसीद संख्या दे दी जाएगी। संबंधित निधि कार्यालय के प्रभारी हायर पेंशन वाले कंबाइंड ऑप्शन के लिए किए गए मामले की जांच करेंगे औरआवेदक को ई-मेल या डाक के जरिए बाद में SMS के जरिए जानकारी मुहैया कराएंगे।

Also Read: How To Find PPO Number Using Bank Account Number In EPFO?

ऑनलाइन आवेदन प्रोसेस को समझें…

  • EPS मेंबर को अपने नजदीकी EPFO ऑफिस जाना होगा।
  • एप्लिकेशन फॉर्म के साथ सभी संबंधित दस्तावेजों को जमा करना होगा।
  • जॉइंट ऑप्शन में डिसक्लेमर और डिक्लरेशन का विकल्प चुनना होगा।
  • PF से पेंशन फंड तक में एडजस्टमेंट करने के लिए जॉइंट फॉर्म में कर्मचारी की सहमति की जरूरत होगी।
  • एप्लिकेशन जमा होने के बाद जल्द ही यूआरएल (यूनिक रिसोर्स लोकेशन) बताया जाएगा।

Also Read: EPFO Rules: क्या नौकरी के बीच में ब्रेक से EPFO का फायदा नहीं मिलेगा, समझें क्या है नियम?

कर्मचारियों के पास अधिक पेंशन पाने का मौका

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp