Health

Tea: चाय को दोबारा गर्म करके पीना है जहर समान, इन समस्याओं से पड़ सकता है गुजरना

Tea

Health। मौजूदा वक्त में अगर दिन की शुरूआत अगर चाय (Tea) की चुस्की से हो जाए, तो पूरे दिन हम एक्टिव महसूस करते हैं। कोई ग्रीन टी (Green Tea) पीना पसंद करता है, तो कोई ब्लैक टी।

हम आपको बता दें कि इसमें काफी मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं, जो शरीर को प्रोटेक्ट करने का काम करते हैं। वहीं कुल लोग दूध और पत्ती को उबालकर चाय बनाते हैं। बहुत से लोग इस चाय (Tea) को दिन में कई बार गर्म करके पीते हैं।

सेहत पर बुरा असर (Tea)

अगर आप भी इस चाय (Tea) को बार-बार गर्म करके पीने के आदी हो चुके हैं, तो आपको पेट की गैस सहित कई तरह की बीमारियों से जूझना पड़ सकता है। जानते हैं कि बची चाय को बार-बार गर्म करके पीने से हमारी सेहत पर क्या असर पड़ता है।

Tea

Credit: Google

बासी चाय को गर्म करने से न केवल उसके स्वाद में बदलाव आता है, बल्कि उसका रंग हर बार पहले से बदल जाता है। जो चाय में बढ़ रहे कैफीन का संकेत देता है। यही चाय (Tea) शरीर में जाकर कई तरह की परेशानियोंको बढ़ाने का काम करती है।

हालांकि चाय (Tea) के स्वाद में इजाफा करने के लिए हम कई प्रकार की चीजें जैसे अदरक, सौंफ, दालचीनी, मोटी इलायची और लौंग का इस्तेमाल करते हैं। यह शरीरकी रक्षा करनेका भी काम करते हैं।

दोबारा गर्म करके चाय (Tea) पीने के नुकसान

एक्सपर्ट का कहना है कि चाय को एक से अधिक बार गर्म करने से इसमें मौजूद सभी मिनरल्स और कंम्पाउंडस अपना पोषण खो देते हैं। इसके चलते पेट दर्द, पाचन में परेशानी, भारीपन और उल्टी जैसी कई तरह की परेशानियां होती है।

Tea

Credit: Google

दरअसल, लंबे वक्त तक पड़े रहने के बाद उस दोबारा गर्म करने से बैक्टीरिया जैसे माइक्रोब्स पनपनेलगते हैं। यह शरीर के अंदर कई तरह की परेशानियां का सामना करना पड़ता है। और इस प्रकार से कैंसर की समस्या भी हो सकती है।

एसिडिटी और सिरदर्द

एक बार चाय पीने के बाद अगर आप दोबारा उसी चाय (Tea) को गर्म करके पीते हैं, याद रखें कि इससे कैफीन की मात्रा में बढ़ोत्तरी हो जाती है। कई बार खाली पेट चाय पीने से एसिडिटी की मुख्य वजह हो सकती है। साथ ही सीने में जलन की शिकायत भी होने लगती है।

Also Read: All You Need to Know About Melancholic Depression

पार्किंसंस बीमारी का खतरा

रिसर्च के अनुसार पार्किंसंस बीमारी रोग शरीर की एक न्यूरोलॉजिकल कंडीशन है, जिसमें न्यूरॉस पर प्रभाव पड़ता है। इससे हमारी याददाश्त और सोचने व किसी काम पर फोकस करने की स्पीड धीरे-धीरे कम होने लगती है।

Tea

Credit: Google

चाय (Tea) के ज्यादा सेवन और उसे रीहीट करके पीने से बीमारी का खतरा बढ़ने लगता है। अगर आपको कब्ज, मांसपेशियों में ऐंठन, आवाज में कंपन, हाथों का मुड़ना या स्मैल डिस्ऑर्डर हो रहा है, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करे।

Also Read: अलर्ट: गर्मियों में ज्‍यादा ठंडा पानी (Drinking Cold Water) पीने से हो सकते हैं ये गंभीर नुकसान

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp