Bollywood

Dipika Chikhlia ने फिर से धारण किया माता सीता का रूप, सामने आया वीडियो, भावुक हुए लोग

d0217346b4a39419be0aba23ee103faa1680088628784597 original

Dipika Chikhlia Topiwala को रामानंद सागर की रामायण में सीता के रूप में उनकी भूमिका के लिए आज भी याद किया जाता है, जो 1987 और 1988 के बीच प्रसारित हुई थी। अब अभिनेत्री ने वीडियो की एक सीरीज साझा की है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। कई नेटिज़न्स अभिनेत्री की तारीफ कर रहे हैं। 

माता सीता के रूप में नजर आई अभिनेत्री 

Dipika chikhlia

वायरल वीडियो में Dipika Chikhlia सादे नारंगी रंग की साड़ी पहने और भगवान राम, सीता और लक्ष्मण से प्रार्थना करती नजर आ रही हैं। जाहिर तौर पर, उन्होने वही साड़ी उत्तर रामायण शो के दौरान पहनी थी, जो मूल शो की स्पिन-ऑफ़ सीरीज़ थी। वीडियो में एक्ट्रेस साड़ी में काफी खूबसूरत लग रही थीं।

Dipika Chikhlia ने शेयर किया विडियो 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dipika (@dipikachikhliatopiwala)

Dipika Chikhlia Topiwala ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि उन्होंने शो में लव कुश की शूटिंग के दौरान यही नारंगी रंग की साड़ी पहनी थी। दीपिका लिखती हैं, ‘पार्ट 3 फाइनल… शेयर करना चाहती थी…यह वही साड़ी है जो मैंने लव कुश कांड के दौरान पहनी थी।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dipika (@dipikachikhliatopiwala)

यूज़र्स ने कमेन्ट सैक्सन में किए इमोशनल कमेन्ट 

Sita

Dipika Chikhlia Topiwala द्वारा इंस्टाग्राम पर वीडियो साझा करने के तुरंत बाद ही कई प्रशंसक कमेन्ट सेक्सन में उमड़ पड़े। एक यूजर ने कहा, “मां के चरण कमल में प्रणाम! ✨️,” जबकि एक अन्य यूजर ने लिखा, “जब भी राम सिया जी की बात होती है या सोचते हैं कि भगवान कैसें दिखते होंगे तो बिलकुल आप दोनों के चेहरे ही याद आते हैं माँ …रामायण की पूरी टीम के चेहरे हृदय में बस चूके हैं … बहुत ही सुंदर किरदार निभाया हैं पुरी टीम में … जय जय श्री …. कई पीढ़िया याद रखेगी आपको … हमारा प्रणाम स्वीकर किजिए मां”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Dipika (@dipikachikhliatopiwala)

एक तीसरे यूजर ने कमेंट किया, “हे सीता मां सुबह में आपके दर्शन हो गए सीता जी के लिए एक लाइक तो बनता है❤️ जय श्री राम।” एक दूसरे यूजर ने लिखा “वो पुराने दिन याद आ गए देख के❤……सचमुच जब बचपन में ये देखते थे ना तो रोने लग जाते थे आपको देख के”

Also Read: फिल्म Ramayana में रावण का किरदार निभाते नजर आ सकते हैं Yash

Sita

एक छठे यूजर ने कमेंट सेक्शन में Dipika Chikhlia की तारीफ भी की, “हम अपनी माता सीता जनक दुलारी वैधई मां वापस देखने को मिल गई इतने सालो बाद…. सीता के रूप में देखकर बहुत अच्छा लगा…मन तृप्त हो गया…अब आपका एक जवाब ही चाहिए ”

Also Read: Devotional: इस Ram Navami पर जाएं श्रीराम के खूबसूरत मंदिरों के दर्शन करने, जाने भारत के प्रसिद्ध राम मंदिरों के बारे में यहाँ

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp