Politics

Turkey Earthquake: MP के दीपेंद्र कर रहे तुर्की भूकंप से पीड़ितों की मदद, ऑपरेशन दोस्त के तहत NDRF की टीमें मौजूद

Turkey Earthquake

विदेश। तुर्की और सीरिया में आए भूकंप (Turkey Earthquake) से अब तक 21 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। संकट के इस समय में पूरी दुनिया ने तुर्की और सीरिया की तरफ मदद का हाथ बढ़ाया है, भारत ने भी अपनी ओर से मदद पहुंचाई है।

NDRF की टीमें भारत की तरफ से ‘ऑपरेशन दोस्त’ के तहत लगभग 6 विमानों से राहत सामग्री, मोबाइल अस्पताल और अन्य जरूरी सामानों को लेकर बचाने के काम में लगी हुई हैं।

मदद के लिए आगे आया भारतीय

इसके बावजूद वहां रह रहे भारतीय लोगों ने भी सहायता के लिए हाथ बढ़ाया है। मध्य प्रदेश के बुरहानपुर के रहने वाले दीपेंद्र तुर्की के कैपेडोकिया शहर में नमस्ते इंडिया नामक एक होटल और दो रेस्तरां चलाते हैं।

Turkey Earthquake

Credit- Google

दीपेंद्र भूकंप से पीड़ित लोगों की 24 घंटे सेवा में जुटे हैं और उन्होंने अपने होटल के दरवाजे भी उनके लिए खोल दिया है। वे पीड़ितों को हर संभव मदद पहुंचा रहे हैं।

पीड़ितों के लिए खोले दरवाजे

दीपेंद्र का कहना है कि, “वे भूकंप Turkey Earthquake वाली जगह से करीब 220 किलोमीटर की दूरी पर हैं। भूकंप की मार झेल चुके 30 पीड़ित लोग उनके होटल ‘नमस्ते इंडिया’ में फ्री में ठहरे हुए हैं।

वे रोजाना 60 लोगों को मुफ्त में खाना खिला रहे हैं। अगर किसी को मेडिकल सपोर्ट की आवश्यकता होती है, तो वे वह भी मुहैया करा रहे हैं।

Turkey Earthquake

Credit- Google

यहां बहुत ठंड है और बर्फबारी भी हो रही है। ज्यादातर लोग ऐसे हैं जो केवल बिस्किट खाकर किसी तरह से अपना गुजारा कर रहे हैं।“

दीपेंद्र ने बताया कि लोग बड़ी तादात में पीड़ित कैपेडोकिया की ओर जाने लगे हैं।वो इसलिए कि भूकंप Turkey Earthquake वाली जगह पर न खाना है और ना पीने का कोई इंतजाम।

दीपेंद्र पिछले 10 सालों से यहां रह रहे हैं। दीपेंद्र बताते हैं कि 2009 में सबसे पहले वे तुर्की के इंस्ताबुल शहर पहुंचे थे। यहां भी उन्होंने “स्वाद” नाम से एक इंडियन रेस्टोरेंट शुरू किया था।

हर तरफ तबाही का मंजर (Turkey Earthquake)

बता दें, पिछले सोमवार को तुर्की और सीरिया के बीच सीमा क्षेत्र में 7.8 तीव्रता का Turkey Earthquake भूकंप आया था। यहां तबाही का मंजर ऐसा भयानक था कि हर तरफ लाशें ही पड़ी हुई थीं।

Turkey Earthquake

Credit- Google

कंबलों, चादरों और तिरपालों में शव लिपटे पड़े हैं। मुर्दाघर और कब्रिस्तान फुल हो गए हैं। वहीं जानकारों का कहना है कि अभी आने वाले 6 महीने तक तुर्की में इसी तरह के भूकंप के झटके आते रहेंगे।

Also Read:Farzi Review: Shahid Kapoor And Vijay Sethupathi Bring Extremely Gripping Crime-Thiller

तुर्की के राष्ट्रपति ने किया ऐलान

तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोआन ने भूकंप से तबाह क्षेत्रों (Turkey Earthquake) का दौरा किया। उन्होंने कहा कि भूकंप से बचे लोगों के लिए घरों को फिर से तैयार किया जाएगा।

साथ ही कहा कि नष्ट हुए घरों को एक साल के अंदर फिर से खड़ा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार प्रभावित परिवारों को10,000 तुर्की लीरा देगी।

Turkey Earthquake

Credit- Google

प्रभावित इलाके में रेस्क्यू ऑपरेशन (Turkey Earthquake) जारी है, कई नागरिकों के मलबे के ढेर के नीचे दबे होने की आशंका है। वक्त बीतने के साथ-साथ दबे जिंदा लोगों के बचने की उम्मीदें कम होती जा  रही हैं।

Also Read: Loan On PAN Card: धोखाधड़ी से अलर्ट… आपके नाम पर तो नहीं लिया किसी ने लोन?, करे चेक

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp