Top News

मध्यप्रदेश के 50 हजार संत करेंगे चर्चित पीठाधीश Dhirendra Krishna Shashtri का समर्थन, उतरेंगे सड़क प्रदर्शन पर

Dhirendra Krishna Shastri

मध्यप्रदेश के संत पुजारी, बागेश्वर धाम के चर्चित पीठाधीश Dhirendra Krishna Shashtri के समर्थन में हैं। शनिवार को सभी संतो ने प्रस्ताव पारित किया और साथ ही साथ यह चेतावनी दी कि अगर कुछ भी पीठाधीश के खिलाफ हुआ तो साधु समाज उसके खिलाफ हो जाएगा। और फिर सड़को को 50 हजार संतो का प्रदर्शन झेलना पड़ेगा।

पीठाधीश Dhirendra Krishna Shashtri के उपर लगे आरोपों की निंदा करते हैं ये संत

भोपाल के गांधी भवन के स्थापना दिवस समारोह के दौरान संतो की यह बैठक की गई। जहाँ प्रस्ताव में संतो ने साफ साफ कहा कि अगर कोई भी Dhirendra Krishna Shashtri की प्रतिष्ठा पर अंकुश लगाने की कोशिश करेगा तो हम 50 हजार संतो सड़क पर उतर आएंगे और प्रदर्शन करेंगे। हम उनके ऊपर लगाए गए आरोपों की एकमत होकर निंदा करते हैं।

Bageshwar Dham pandit

Credit: bageshwardham.co.in

बाबा Dhirendra Krishna Shashtri ऐसा दावा करते हैं कि उनके पास चमत्कारी शक्तियाँ हैं जिससे वह चेहरा देखकर लोगों की मन की बात पढ़ लेते हैं। वो अपनी कथा से हर तरह का इलाज करने के लिए भी चर्चे में थे। बागेश्वर धाम प्रमुख पं. धीरेंद्र शास्त्री हमेशा एक छोटी गदा लेकर चलते हुए पाए जाते हैं। उनका कहना है कि इस गदे से  उन्हें हनुमान जी की शक्तियां मिलती रहती हैं। अभी जब नागपुर की अंध श्रद्धा निर्मूलन समिति ने उन्हें चुनौती दी, तब वह चर्चा में आ गए।

Also read: भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष Brij Bhushan Singh ने, कांग्रेस सासंद दीपेन्द्र हुड्डा पर लगाया उनके खिलाफ राजनीतिक साजिश का आरोप

क्यों विवादों में फंसे हैं चर्चित पीठाधीश Dhirendra Krishna Shashtri?

इन दिनों बाबा धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी विवादों में फंसे हुए हैं।  उनके उपर अंधविश्वास को फैलाने और बढ़ावा देने जैसे आरोप लग रहे हैं। उनके खिलाफ कई शिकायतें भी दर्ज की गई हैं। दरअसल, अंध श्रद्धा निर्मूलन समिति ने कहा कि जब बागेश्चर धाम के पीठाधीश  को चमत्कार साबित करने के लिए चुनौती दी गई है तो कथा बीच में ही छोड़कर वह वापस चले गए।

Dhirendra Krishna Shshtri with his gadda

Credit: webdunia

दरअसल, धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने 18 जनवरी को रायपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर धर्मांतरण को लेकर बयान दिया था। उन्होंने कहा कि जहां-जहां धर्मांतरण हो रहा है वो वहां जाकर रामकथा सुनाएंगे और शास्त्री ने दावा किया कि उन्होंने धर्मांतरण रोकने का संकल्प लिया है।

गौरतलब है कि बागेश्वर धाम महाराज इन दिनों नागपुर वाले विवाद को लेकर चर्चा में हैं। बाबा अभी रायपुर में रामकथा कर रहे हैं। साथ ही अपने ऊपर लग रहे आरोपों पर जवाब भी दे रहे हैं। पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का कहना है कि आदिकाल में लोगों ने भगवान राम को भी नहीं छोड़ा है। मैं सिंह का बच्चा हूं, किसी से डरने वाला नहीं हूं।

Also read: Ind vs NZ 2nd ODI: Live Updates!! New Zealand Batting Order in Shreds…

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp