Delhi मे बुधवार देर रात को Jantar Mantar पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों और दिल्ली पुलिस के बीच खाट को लेकर झड़प हो गई। पुलिस के मुताबिक, आम आदमी पार्टी के नेता सोमनाथ भारती (AAP Leader Somath Bharti) पहलवानों के लिए फोल्डिंग बेड लेकर आए थे। चूंकि वहां पुलिस की बैरिकेडिंग है तो खाटों को धरना स्थल से दूर रख दिया गया। उन खाटों को बैरिकेडिंग से इस पार लाने को लेकर प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प हो गई।
प्रदर्शनकारियों ने रो-रोकर अपनी बात मीडिया से बताई
बुधवार की रात पुलिस इस बात पर अड़ी थी कि धरना स्थल पर खाट लाने की अनुमति नही है, वहीं प्रदर्शनकारियों का कहना था कि (Delhi) बारिश से जमीन भीग गई है तो नीचे कीचड़ में कैसे सोया जा सकता है? इसी बात को लेकर पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच मारपीट जैसा माहौल बन गया। एक पुलिस वाले ने पहलवान दुष्यंत के सर पर डंडा चला दिया जिससे उनका सर फूट गया है।
महिला पहलवानों ने रो-रोकर मीडिया को पूरी बात बताई और कहा कि देश में बेटियों की ये इज्जत है, तो इससे अच्छा है कि उन्हें गोली ही मार दी जाए। वहीं, पहलवान बजरंग पूनिया ने बेटियों की इज्जत का हवाला देकर लोगों से तुरंत दिल्ली आकर समर्थन देने की अपील की है।

पुलिस और पहलवानों के बीच क्या हुआ?
देश की राजधानी (Delhi) में पहलवान 11 दिन से सड़कों पर बैठे हैं। अखिल भारतीय कुश्ती संघ (All India Wrestling Federation) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ पहलवान दिल्ली के Jantar Mantar मैदान पर धरना दे रहे हैं। बुधवार की रात प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच हाथापाई हुई। महिला पहलवानों का आरेप है कि पुलिस ने उनके साथ बदसलूकी और धक्का-मुक्की की है। रेसलर विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) ने कहा कि हम अपराधी नहीं है जो हमारे साथ ऐसा व्यवहार किया जा रहा है। विनेश ने बताया कि घटना के दौरान वहां पर कोई महिला पुलिसकर्मियों मौजूद नहीं थी, यह भी बहस का एक बड़ा विषय बन चुका है।
पूरे आंदोलन के प्रमुख चेहरों में से एक विनेश का कहना है कि अब मेडल वापस करने की नौबत आ गई है। इस दौरान (Delhi) बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और संगीत पूनिया उनके अगल-बगल बैठीं हुईं थीं।
पहलवान बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) ने कहा कि दिल्ली में लगातार बारिश हो रही है। इसलिए गद्दे लाए गए। पुलिस ने इसका विरोध किया और विवाद हो गया। उन्होंने कहा, ‘यदि मेडल का (Delhi) सम्मान ऐसा ही है, तो हम इस पदक का क्या करेंगे। इससे अच्छा तो हम मामूली जिंदगी जी लेंगे। हमने जो मेडल जीते हैं, उसे भारत सरकार को वापस कर देंगे। धक्का-मुक्की और गाली गलौज के समय पुलिस को नहीं दिखता की ये पद्मश्री हैं।’

हरियाणा सांसद दीपेंद्र हुड्डा और अध्यक्ष स्वाति का ट्वीट
हंगामे की खबर सुनकर हरियाणा से राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा और दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल भी Jantar Mantar पहुंच गईं। पुलिस ने उन दोनों को धरना स्थल पर जाकर पहलवानों से मिलने से रोक दिया। जोर-जबर्दस्ती के हालात बने तो दोनों को हिरासत में ले लिया। हालांकि, स्वाति मालीवाल ने ट्वीट कर दावा किया कि पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। हुड्डा और मालीवाल, दोनों ने पुलिस के साथ हुई बातचीत और जोर-जबर्दस्ती के वीडियो ट्वीट किए हैं।
हुड्डा और मालीवाल से पहले पुलिस ने आप नेता सोमनाथ भारती को भी हिरासत में ले लिया। सोमनाथ ने ट्वीट कर बताया कि पुलिस उन्हें मंदिर मार्ग होते हुए किसी अनजान जगह पर ले जा रही है। दूसरे ट्वीट में भारती ने कहा, ‘मुझे ले जा रही गाड़ी गुरुग्राम की तरफ जा रही है। पता नहीं मुझे कहां ले जाया जा रहा है। क्या महिला पहलवानों का समर्थन करना अपराध है? और है भी तो इस तरह मुझे कहां ले जाया जा रहा है, कि यह बताया भी नहीं जाए?’
पुलिस ने किया आरोप का खंडन
Delhi पुलिस ने एक बयान जारी किया है कि आप नेता सोमनाथ भारती बिना इजाजत खाट लेकर Jantar Mantar पहुंचे थे। ट्रक से खटिया हटाने का प्रयास करते हुए पुलिस ने बीच-बचाव किया। इस मामले में भारती समेत दो अन्य को हिरासत में लिया गया है।