Health

खीरे में है ऐसे पोषक तत्व जो रखें आपकी स्किन का खास ख्याल, जाने खीरे के लाभकारी गुणों का राज़ !!

Cucumber

जैसे खीरा हमारी Health के लिए बहुत जरूरी है उसी प्रकार से खीर हमारी त्वचा के लिए भी लाभकारी है। यह हमरे शरीर और त्वचा की कई परेशानियों को दूर करने में मदद करता है। Cucumber के इस्तेमाल से हमारी त्वचा चमक उठती है, साथ ही यह हमारे चेहरे को ग्लोइंग और फ्रेश बना देती है। खीरे में मौजूद एंटीऑक्‍सीडेंटस, फोलिक एसिड और विटामिन्स त्वचा को पोषण देने का कम करते हैं।

आप अपनी आखों के लिए भी खीरे का इस्तेमाल कर सकते हैं। खीरे में चेहरे के लिए ऐसे पोशक तत्व होते हैं जिससे  बाजार में मिलने वाले महंगे प्रोडक्टस को भी आप पीछे छोड़ देंगे। चलिए जानते है Cucumber Benefits से हम अपनी त्वचा को कैसे बेदाग और सुंदर बना सकते हैं।

Cucumber Benefits से बनाएं  Glowing Skin 

1. स्किन को हाइड्रैट रखे

Cucumber benefits

Credit: Google

  • त्वचा में धूल मिट्टी के कारण पिम्पल, मुहासे, डार्क स्पॉटस का होना आम समस्या है। खीर में भरपूर मात्रा में पानी होता है जो आपकी आपकी त्वचा को डीहाइड्रैट होने से बचाता है। स्किन को हाइड्रैट करने के लिए हम मार्केट के Skincare Face Mask का उपयोग करते हैं। लेकिन खीर आपको हर तरह के Face Mask को मात दे सकता है।
  • आप Cucumber से चेहरे पर मौजूद झुर्रियों और दाग धब्बों की समस्या को दूर कर सकते हैं, आप इसका फेस पैक बना कर इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी तासीर ठंडी होने के कारण आपके मुँहासे और दाग धब्बे एकदम गायब हो जाएंगे।

2. स्किन टैन को कम करता है

Cucumber benefits

Credit: Google

  • इस भागदौड़ भरी ज़िंदगी में जंदगी में थका हुआ कौन महसूस नहीं करता है, सूरज की रोशनी और धूप का प्रभाव हमारी स्किन के कलर को जला देता है, और हमरी स्किन काली पड़ने लगती है, स्किन को रिफ्रेश रखने के लिए खीरे के पेस्ट को 20 मिनट तक चेहरे पर लगाए और फिर नॉर्मल पानी से धो लें।
  • Cucumber Benefits में खीरे को ब्लीच के रूप में रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए खीरे की प्यूरी बनाकर उसमें नींबू का रस मिलाएं और इसे 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगा रहने दें। इसे लगाने के बाद आपकी स्किन का कालापन दूर हो जाएगा और आपकी स्किन और आपका मूड एकदम खिल उठेगा।

3. Skin pores को करे सही

Cucumber benefits

Credit: Google

  • Oily Skin वालों के लिए खीर एक अहम भूमिका निभाता है। Oily Skin होने के कारण त्वचा के Pores खुल जाते हैं जो बढ़ती उम्र मरण काफी बढ़े हो जाते हैं, जिससे आपके चेहरे की सुंदरता खराब हो जाती है।
  • चेहरे को सुंदर और स्वस्थ रखने लिए आपको Cucumber के रस में नींबू, शहद और एलोवेरा जेल को मिलकर पेस्ट बना लें और इसे चेहरे पर लगाए। आप इसे हफ्ते में 2-3 बार चेहरे पर लगाने से आपके चेहरे के pores बैंड हो सकते हैं।

4. मुँहासे और पिम्पल को कहें टाटा बाय-बाय

Cucumber benefits

Credit: Google

  • खीरे के पेस्ट को रोज चेहरे पे लगाने से मुँहासे कंट्रोल में रहते है, और आपकी स्किन ऑयली होने से बची रहती है। आप खीरे के पेस्ट में एलोवेरा जेल मिलाकर मुंहासों पर लगा सकते हैं। इससे मुंहासों के कारण होने वाली जलन में भी आराम मिलेगा।
  • यह आपको त्वचा को ढील होने से भी बचाए रखता है और आपके त्वचा के ph level को बनाए रखता है। खीरा आपको उम्र से पहले बूढ़ा नहीं होने देता, यह आपकी त्वचा को anti-aging के सारे गुणों को बनाए रखने में मदद करता है।

5. सूजन को कम करें

Cucumber benefits

Credit: Google

  • खीरे में कुछ ऐसे भी गुण पाए जाते हैं जो आपकी स्किन की सूजन को खत्म करने का काम करते हैं, खीरा सूजन-रोधी होता है। स्वाभाविक रूप से यह सूजन और सुस्त त्वचा को ठीक करने की ताकत रखता है।
  • खीरे से घाव, कट या सामान्य सूजन का इलाज किया जा सकता है। यह आपको त्वचा की जलन से भी बचाए रखता है और ये आपकी त्वचा की सूजन को धीरे-धीरे कम करने में ज्यादा कारगर है।

खीरा इस्तेमाल करने का तरीका

  • खीरा आपकी त्वचा के लिए अच्छा होता है, लेकिन इसे अपने आप में हाइड्रेटेड रखने के लिए यह काफी नहीं है। खीरे के इस्तेमाल के साथ साथ आपकी त्वचा को मॉइस्चराइजर के साथ Ice का भी इस्तेमाल करना चाहिए। अगर आपकी आंखें थकी हुई या सूजी हुई लगती हैं, तो आप खीरे के स्लाइस को कुछ देर के लिए उन पर रख सकते हैं।
  • यह सिर्फ लड़कियों के लिए नहीं है, लड़कों को भी अपनी त्वचा की देखभाल करने की आवश्यकता होती है। Cucumber Benefits उन पुरुषों के लिए जरुरी है जो अपनी त्वचा की अच्छी देखभाल करना चाहते हैं पर वे लोग बाहर रहते हैं।

अपनी त्वचा को और भी अधिक हाइड्रेटेड बनाने के लिए आप इस Skincare Routine से खीरे के टोनर को गुलाब जल के साथ मिला कर अपने चेहरे पर ला सकते हैं। आप अपने दिन की फ्रेश शुरुआत करने के लिए सुबह खीरे के पानी से अपना चेहरा धो सकते हैं। Cucumber खाना आपके लिए भी है फायदेमंद, वे आपके ब्लड शुगर को नियंत्रित करने और वजन कम करने में आपकी मदद करता हैं, जिससे आप और भी खूबसूरत दिख सकते हैं।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp