HomeTop Newsकोरोना वायरस: देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामलों में...

कोरोना वायरस: देश में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़त होने लगी, जानिए क्यों?

Corona Virus: पिछले दो दिनोे में आए कोरोना वायरस के मामलों में कमी के बाद आज अचानक उछाल देखने को मिला है। बीते 24 घंटो में संक्रमण के 10,542 सामने आए साथ ही होने वाली मौतों की संख्या भी बढ़कर 38 यानि डब्बल हो गई है।

केरल, दिल्ली और महाराष्ट्र में Corona Virus के सबसे अधिक मामलें निकलकर सामने आ रहें है।

बीती दो दिनों में आया आंकड़ो में उछाल

सोमवार 24 अप्रैल को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की जारी जांच रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटे में Corona Virus संक्रमण के 7,178 नए मामले सामने आए थे। कल तक देश में कोरोना वायरस के कुल 65,683 मामले सक्रिय हैं, जो आज बढ़ गए है।

आपको बता दें कि बीते दिन में 11 मरीजों की मौत हुई है। शनिवार के मुकाबले रविवार को भी कुछ राहत मिली है। रविवार को Corona Virus के 10,112 नए मामले मिले थे, वही सोमवार को संक्रमण में सबसे ज्यादा ठहराव देखने को मिला था।

Corona Virus
Credit: google

Corona Virus के बढ़ते मामलों में गलती किसकी?

Corona Virus के बढ़ते मामलों को देखने के बाद भी लोग इसे गंभीर नही समझ रहें है। लोगो को लगता है ये सामान्य सर्दी-जुखाम की तरह ही है ,पर अगर ऐसा होता तो लोगो की मौतों का आंकड़ा आए दिन क्यों बढ़ता यह एक विचार का विषय है।

जरूरी नही है कि जब सरकार कठोर दिशा-निर्देश दे, तब ही हम मास्क लगाए या भीड़-भाड़ वाली जगाहों में जाने से बचे। देश के नागरिक होने के साथ हमारे भी कुछ कर्तव्य बनते है।

  • बच्चों में तेजी से फैल रहा है संक्रमण तो उनका ख्याल रखें।
  • अगर आप वायरस के प्रभाव से बचना चाहते है तो सबसे पहले स्वच्छता का ध्यान रखें, ज्यादा से ज्यादा हाथ धोए।
  • भीड़-भाड़ वाली जगाहों पर कम से कम जाए।
  • सर्दी-जुखाम, बुखार या शरीर में दर्द जैसे लक्षण मिलते ही डॉक्टर से संपर्क करें।
  • बाहार जाते वक्त मास्क लगाना ना भूलें।
  • अगर कोविड का टीका नही लगवाया तो तुरंत लगवाए।
Corona Virus
Credit: google

खतरना​क है Corona Virus का न्यू वैरिएंट “XBB 1.16”, बढ़ते मामलों के साथ अब अस्पतालों में मरीजों की संख्या भी बढ़ने लगी है। कोरोना का नया वैरिएंट चिंता का विषय बन चुका है, क्योंकि अब तक संक्रमित मरीजों में “XBB 1.16” वैरिएंट ही पाया जा रहा है। बता दें कि यह वैरिएंट ज्यादा तेजी से फैल रहा है और यही कारण है कि Corona Virus के मामले लगातार बढ़ रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular