Health

Corona ने दी एक बार फिर दस्तक, 104 गुना ज्यादा तेजी से फैल रहा नया वैरिएंट

corona

Corona के कहर से पूरी दुनिया में शायद ही कोई देश बच पाया हो। कोरोना ने साल 2020 में सभी चीजों को पूरी तरह से तहस-नहस कर दिया था। जिसके बाद सभी देशों के लोगों की अर्थव्यवस्था काफी हद तक खराब हो गई थी। लेकिन अब एक बार फिर पूरी एक साल बाद कोरोना अपने भयंकर और प्रचण्ड रूप के साथ लौटा हैं। Corona के नए वैरिएंट ने जापान,चीन, अमेरिका, दक्षिण कोरिया, सहित दुनिया के कई देशों में कोहराम मचाकर रखा हैं।हाल ही में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट से भी  सबसे ज्यादा खतरनाक सबवैरिएंट XBB 1.5 अब भारत में भी अपनी दस्तक दे दी है। कोरोना का ये नया सब वैरिएंट को अमेरिका के अंदर सबसे पहले देखा गया था। जिसके बाद अब भारत के अंदर भी इसके 5 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 3 संक्रमित लोग गुजरात से हैं। और कर्नाटक और राजस्थान से भी एक-एक मामले सामने आए हैं। 

corona

credit: google.com

आखिर क्यों इस वेरिएंट को इतना खतरनाक बताया जा रहा हैं।

corona

credit: google.com

Corona के नए वैरिएंट के आने की खबर तो, सबको पता हैं कि उसका नया वैरिएंट काफी खतरनाक बताया जा रहा है। क्योकि अमेरिका में Corona संक्रमण से संक्रमित हुए 44 प्रतिशत लोगों में यही सब वैरिएंट पाया गया हैं। साथ ही सब वैरिएंट 104 गुना ज्यादा तेजी के साथ फैलता हैं। इस वैरिएंट का मानव शरीर की कोशिका पर सीधा असर होता हैं, इसके अलावा कोरोना वैक्सीन भी इसके आगे बेअसर हैं।

corona

credit: google.com

ये भी पढ़े: Pathaan Trailer: शाहरूख की फिल्म पठान के ट्रेलर रिलीज को लेकर फिल्म मेकर्स ने बढ़ाया सस्पेंस

शरीर के किन भागों को कैसे पहुंचाता हैं आहत

corona

credit: google.com

सब बैरिएंट शरीर में घुसने के बाद सबसे पहले शरीर की कोशिकाओं के प्रोटीन पर असर करता हैं। और शरीर के अंदर Corona का संक्रमण फैलने का यह पहला स्टेज होता है। इस वैरिएंट की कोशिकाओं से चिपकने की क्षमता बाकी वैरिएंट के मुकाबले काफी ज्यादा है। यही कारण है कि यह ज्यादा से ज्यादा लोगों को संक्रमित करता है। इस वैरिएँट का असर संक्रमित व्यक्ति की छाती पर अधिक होता हैं।और इसका असर फेफड़ों पर नहीं पड़ता हैं. जिसके कारण लोगो की जान जाने का खतरा कम हैं। लेकिन कोरोना के सब वैरिेएंट ने अगप अपनी प्रवृति को बदल लिया तो, जानलेवा भी हो सकता हैं।

corona

credit: google.com

ये भी पढ़े: अब शुरू होगी भारत में, Vi की 5G इंटरनेट सर्विस

Also Read: Mega Millions Jackpot Raises $1.1 Billion After No Winner Announced

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp