HomeLifestyleपुराना कूलर करेगा AC का काम! इस जुगाड़ से अपने रुम को...

पुराना कूलर करेगा AC का काम! इस जुगाड़ से अपने रुम को बनाए कश्मीर जैसा ठंडा!

गर्मीयों का मौसम जोरों पर है, ऐसे में कई घरों में लोगों ने Cooler और Air Conditioner निकाल कर साफ सुथरे करके रख लिए हैं। ताकि गर्मी का ज्यादा तापमान उन्हें सहना न पड़े। ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले महीनों में गर्मी और भी ज्यादा बढ़ेगी।

 

Summer Tips

ऐसे में गर्मी से राहत पाने के लिए हर कोई कूलिंग चाहता है। इस कारण कई लोग अपने घरों में नए एसी और कूलर लगवा रहे हैं। ऐसी चिलचिलाती धूप में कई लोग घर को ठंडा रखने के लिए उपाय ढूंढ रहें है।

Cooler
Credit: Google

ये तो जग जाहिर कि भारत के लोग हर चीज में अपनी जुगाड़ लगाने में लगे रहते हैं वैसे ही क्या आप जानते हैं कि आप अपने घर में रखे कूलर के साथ ऐसी ही एक जुगाड़ लगा सकते हैं, जिससे कूलर आपके घर को Air Conditioner की तरह ठंडा कर सकता है।

कूलर में करें ऐसी जुगाड़

1. Cooler के लिए सही जगह का चयन

Cooler
Credit: Google

अगर आपको कूलर से अपना कमरा Air Conditioner की तरह ठंडा चाहिए तो उसके लिए सबसे ज़रूरी हैं कि आप अपने कूलर को किस जगह पर रखते हैं। दरअसल, आपको अपने कूलर को ऐसी जगह पर रखना चाहिए जहां से खुली हवा आती हो। जैसे खिड़की के पास या फिर दरवाज़े के पास।

2. विंडो Cooler का करें इस्तेमाल

Cooler
Credit: Google
  • कोशिश कीजिए की आप कूलर का इस्तेमाल विंडो पर ही करें क्योंकि विंडो कूलर में केवल कूलर के पंखे वाला हिस्सा कमरे की तरफ होता है।
  • बाकी कूलर का बचा हुआ हिस्सा बाहर होता है इससे आपके कमरे में जगह भी नहीं घिरती और उमस भी नहीं होती।
  • इससे कमरें में अच्छी ठंडी हवा आती है, और दिलचस्प बात ये है कि विंडो कूलर्स रुम कूलर की तुलना में काफी सस्ते भी आते हैं।

3. Cooler को धूप से बचाएं

  • अगर आपने अपने कूलर को किसी ऐसी जगह पर लगा रखा है, जहां उस पर सीधे धूप पड़ती है। ऐसे में कूलर से कमरे के अंदर गर्म हवा आएगी।
  • कूलर को हमेशा ठंडी जगह पर रखना चाहिए, ताकि उससे हमेशा ठंडी हवा आती रहे। आप अपने कूलर को किसी ऐसी जगह पर रख सकते हैं, जहां पर वेंटिलेशन अच्छा हो।
  • अच्छी वेंटिलेशन वाली जगह पर कूलर को रखने से आपका कूलर ठंडी हवा देगा। ऐसे में कमरे के भीतर ठंडक बनी रहेगी।

4. पानी में डालें बर्फ

Cooler
Credit: Google
  • Cooler की ठंडी हवा पाने के लिए हम उसमें पानी डालते हैं ताकि हमें ठंडक मिलती रहे, लेकिन वहीं अगर पानी के साथ आप उसमें बर्फ डाल दें तो बर्फ से टंकी का पानी ठंडा हो जाएगा।
  • जब ये ठंडा पानी पाइप से होकर कूलर की खस यानी पैड्स को भिगोएगा तो हवा और ठंडी हो जाएगी। ये जुगाड़ उन इलाकों के लिए ज्यादा कारगर है जहां तापमान 45-50 डिग्री तक चला जाता है।
  • इससे कमरा जल्दी ठंडा हो जाएगा और ठंडक देर तक बनी रहेगी। बर्फ की जगह आप ठंडा पानी या फिर आईस पैड भी कूलर की टंकी में डाल सकते हैं।

5. पहले करें मोटर चालू, फिर पंखा

Cooler
Credit: Google
  • वहीं एक जुगाड़ ये भी हो सकती हैं कि अपने Cooler को इफेक्टिव बनाने के लिए आप कूलर में पानी डालने के बाद पहले कूलर का मोटर चला दें।
  • इससे कूलर के पैड्स अच्छे से भीग जाएंगे, एक बार पैड्स के भीग जाने के बाद पंखा चला देने से कूलर से आने वाली गर्म हवा से आप बच सकते हैं। और ठंडी ताजी हवा का आनंद ले सकते हैं।

6. पानी समय से भरें

  • इसके अलावा अपने कूलर को साफ सुथरा रखें और अपने Cooler की टंकी में पानी को रेगुलर ढंग से नहीं भरते हैं। तो ऐसी स्थिति में पानी गर्म हो जाएगा, जिसके चलते कूलर ठंडी हवा नहीं दे पाएगा।
  • आपको हमेशा कूलर के अंदर ठंडे पानी को बरकरार रखना होगा। इससे कूलर आपके कमरे को अच्छे से कूलिंग करने का काम करेगा। और आप एक आराम दायक सूकून पा सकेंगें।
RELATED ARTICLES

Most Popular