Top News

ऑक्सीजन के खाली सिलेंडर कंधे पर लेकर मिंटो हॉल पहुंचे कांग्रेस विधायक, पीएम से की अपील लोगों की सांसें लौटा दो

एमपी में ऑक्सीजन की कमी के कारण लगातार होती मौतें और जरूरी दवाओं की कमी को लेकर पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी, पीसी शर्मा के साथ ही कांग्रेस विधायक कुणाल चौधरी मिंटो हॉल स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने बुधवार को धरने पर बैठ गए। इस दौरान तीनों नेता खाली ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर धरने पर बैठे।

तीनों मिंटो हॉल स्थित गांधी प्रतिमा तक अपने कंधे पर ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर पहुंचे। कांग्रेस विधायकों ने इस दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आम आदमी की सांसें बचाने की गुहार लगाते हुए कहा कि मध्यप्रदेश के अस्पतालों में ऑक्सीजन की भारी कमी के कारण आम आदमी मर रहा है। 

महामारी ने खोल दी आत्मनिर्भर एमपी की पोल:

विधायक जीतू पटवारी ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने आम लोगों के सामने केवल झूठ परोसा है। उन्होंने हमेशा आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश की बात की, लेकिन महामारी की दूसरी लहर में उनकी पोल खुल गई है। आज ऑक्सीजन की कमी के कारण हमारे लोग लगातार मर रहे हैं।

ऐसी स्थिति में मैं देश के प्रधानमंत्री से आग्रह करता हूं कि प्रदेश के मुख्यमंत्री और सरकार असहाय हो गए हैं। ऐसे में पीएम से निवेदन करता हूं कि आप हमें सांसे दे दो। तभी हम आपका साथ से पाएंगे। महाराष्ट्र और गुजरात ने ऑक्सीजन देने से मना कर दिया है। ऐसे में पीएम से आग्रह है कि हमारे प्रदेश को ऑक्सीजन और जरूरी दवाएं उपलब्ध करा दिए जाएं।

शमशान में लकड़ी नहीं मिल पा रही ये सबसे भयावह दौर : 

पटवारी ने कहा कि आज शमशान में लकड़ी नहीं मिल पा रही है। ये महामारी का सबसे भयावह दौर है। इस तरह की अराजकता और भय का माहौल कहीं भी देखने को नहीं मिल रहा है। वहीं पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि आज हम वही माहौल देख रहे हैं, जो 1984 में देख रहे थे। लेकिन उस दौर में ये माहौल भोपाल में था। जबकि आज पूरे प्रदेश में है।

शर्मा ने कहा कि शमशानों में जगह नहीं है। लकड़ियां नहीं मिल रही हैं, वहीं विद्युत शवदाह गृह की चिमनियां तक पिघल गई हैं। इस स्थिति को रोकने के लिए हमें ठोस कदम उठाने ही होंगे।

बाबई में ऑक्सीजन फैक्ट्री आ जाती तो ये स्थिति देखने को नहीं मिलती :

इस मौके पर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि सरकारी हो या निजी अस्पताल हर जगह मौत तांडव कर रही है। यदि सीएम साहब बाबई में ऑक्सीजन फैक्ट्री का काम शुरू करवा देते तो आज ये स्थिति प्रदेश में देखने को नहीं मिलती। 

1984 में गैस काण्ड के समय जो स्थिति देखने को मिली थी आज वही स्थिति हमें भोपाल सहित पूरे एमपी में देखने को मिल रही है। हमारी सरकार से केवल इतनी गुजारिश है कि हमारे लोगों के लिए ऑक्सीजन की व्यवस्था करें। पीएम से भी हमारी यही मांग है कि प्रदेश में ऑक्सीजन की व्यवस्था की जाए।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp