Top News

चिलचिलाती गर्मी और लू के कारण हीट स्ट्रोक का शिकार हो रहें लोग, सबसे ज्यादा तापमान वाले राज्य..

Climate change

Climate change: अप्रैल में ही राजधानी का तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया है। चिलचिलाती गर्मी और हीटवेव के कारण अस्पतालों में हीट स्ट्रोक से पीड़ित बच्चों के साथ अन्य रोगियों की संख्या भी बढ़ गई है।

बदलते मौसम के साथ तापमान भी बढ़ेगा

मौसम विभाग के अनुसार बारिश (Climate change) से कुछ इलाकों में थोड़ी राहत के बाद तापमान फिर से बढ़ेगा। सोमवार (17 अप्रैल) को उत्तर पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत के इलाकों में तापमान 40-42 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया।

जताई गई आशंका के साथ ही 18 और 19 अप्रैल से मध्य भारत में तापमान 2-3 डिग्री ऊपर पहुंच चुका है।

Climate change

Credit: google

​इस सीजन का सबसे गर्म दिन

कुछ दिनों से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भीषण गर्मी (Climate change) का प्रकोप देखा जा रहा है। दिल्ली में सोमवार को इस सीजन का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया। सोमवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य से चार डिग्री ज्यादा है।

वहीं न्यूनतम तापमान 21.9 डिग्री दर्ज किया गया जो सामान्य है। इससे पूर्व बीते शनिवार को अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री दर्ज किया गया। चिंता की बात यह है कि मंगलवार को भी भीषण गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं रहें।

एक नजर इस पर भी- शहडोल में दो मालगाड़ियों के बीच भीषण टक्कर, लोको पायलट की मौत,

सबसे ज्यादा गर्मी वाला राज्य

बीते दो दिनों में सबसे गर्म (Climate change) तेलंगाना का जयशंकर भूपालपल्ली जिला रहा, जहां तापमान 44.6 डिग्री दर्ज किया गया। उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में 43.4 डिग्री सेल्सियस और बिहार के सपौल में 42.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।

यहां तक ​​कि सिक्किम जैसे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में भी लू की स्थिति दर्ज की गई। हालांकि, मंगलवार को जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और पंजाब में पश्चिमी विक्षोभ की वजह से राहत मिलने के आसार रहें।

लेकिन देश के अन्य राज्यों में गर्मी तेजी से बढ़ने लगी है। पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में अगले कुछ दिनों में तापमान (Climate change) तेजी से बढ़ने के आसार नजर आ रहें है।

वही दूसरी तरफ- खतरना​क है कोरोना वायरस का न्यू वैरिएंट XBB.1.16.1, बढ़ते मामलों के साथ अब अस्पतालों में मरीजों की संख्या भी बढ़ने लगी है

Climate change

Credit: google

मौसम का पूर्व अनुमान

मौसम विभाग ने 17 और 18 अप्रैल 2023 को बूंदाबांदी या फिर हल्की बारिश (Climate change)  होने के आसार जताए थे, इस दौरान न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस व अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम विभाग के अनुसार 19 एवं 20 अप्रैल को गरज के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान है, मौसम विभाग ने पश्चिम विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के कारण मौसम में बदलाव आने का अनुमान जताया है। 20 अप्रैल के बाद गर्मी एक बार फिर से जोर पकड़ेगी, ऐसे में अप्रैल के अंत में लू चलने की भी संभावना है।

मौसम (Climate change) पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, 18 और 19 अप्रैल को राजस्थान में भी एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा। इसके चलते जोधपुर, बीकानेर, अजमेर में 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी। साथ ही कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने के भी आसार जताए जा रहें है।

गर्मी में कैसे रखें अपना ख्याल?

  • गर्मियों के मौसम में घर से निकलते वक्त अपने पास पानी की बोतल जरूर रखें।
  • इस मौसम में हल्के भोजन का सेवन करें।
  • छाछ, दही के साथ शरीर को ठंडा रखने वाले पदार्थों का सेवन करना चाहिए।
  • कभी भी घर से खाली पेट न निकलें. ऐसा करने पर आपको चक्कर आने जैसी समस्या हो सकती है।
  • गर्मियों में हल्के रंग और कॉटन के कपड़े पहनना अच्छा होता है।
  • तेज धूप में बाहर निकलते समय खुद को कवर करके निकलें।
  • त्वचा को तेज धूप से बचाने के लिए सनस्क्रीन लगाएं।
  • धूप से घर वापस लौटने पर तुरंत चेहरा को नहीं धोएं और ना ही तुरंन पानी पीए।
Share post: facebook twitter pinterest whatsapp