Lifestyle

गर्मी के मौसम में पहने डिजाइनर और आरामदायक फूटवेयर, दिखे कूल और स्टाइलिश !

Footwear

घूमना किसको पसंद नहीं होता, फिर चाहे मौसम गर्म हो या ठंडा घूमना सबको पसंद होता है। जिस तरह से गर्मी के मौसम में लोग अलग तरह के कपड़े पहनते हैं, ठीक उसी प्रकार से इस मौसम में फुटवियर खरीदते वक्त कई चीजों का ध्यान रखना जरूरी है।

गर्मी के मौसम में footwear खरीदते वक्त यह ध्यान रखना बेहद जरूरी है कि आप उसे पहनकर आरामदायक महसूस करते हैं या नहीं। अगर कोई महिला इस बात का ध्यान नहीं रखती है तो उनको footwear पहनने के कुछ समय बाद ही पैरों में दर्द होने लगता है।

Stylish और Cool दिखें

Footwear

Credit: Google

  • गर्मियों में अपने लुक को ज्यादा शानदार बनाने के लिए footwear की मदद से आप और भी Stylish और cool दिख सकते हैं। आपको footwear की stylish डिजाइन को अपने कलेक्शन में शामिल करना चाहिए जिससे आपको हर फूटवेयर में आराम महसूस हो।
  • आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही फुटवियर के बारे में बताने जा रहे हैं, ताकि आप भी गर्मियों में स्टाइलिश दिख सके। लड़कों के साथ-साथ लड़कियों के लिए भी बाजार में काफी स्टाइलिश लोफर मिलते हैं। ये देखने में बेहद सिंपल लगते हैं, पर इसको पहनकर आप काफी कंफर्टेबल महसूस करेंगी।

फ्लैट्स होती शानदार

Footwear

Credit: Google

  • कुछ महिलाओं को मालूम ही नहीं होता की उनके लिए कौन सी Footwear सही रहेगी, जिनकी वजह से वे कभी कभी फूटवेयर्स को चुनने में कन्फ्यूज़ हो जाती है। जिनकी वजह से उनके पैरों में तकलीफ बनी रहती है। अगर आप अपने पैरों के लिए आरामदायक Footwear चुनाव चाहती हैं तो आपके लिए Flats Footwear बेस्ट ऑप्शन है।
  • आप इसे पहनने के बाद आराम से ऑफिस, पार्टी या फिर कैजुअल आउटिंग के लिए भी जा सकती हैं। इसे कैरी करके आपको कभी उलझन महसूस नहीं होगी। Flats में आपको पंजाबी जूती और कोल्हापुरी चप्पल जैसे वैराइटी भी आसानी से मार्केट में मिल जाती है।

कैजुअल शूज

Footwear

Credit: Google

बहुत सी लड़कियों को सिर्फ शूज/जूते पहनना पसंद करती हैं। ऐसे में अगर आप गर्मी के इस मौसम में अपने कलेक्शन में कैजुअल रनिंग शूज शामिल करेंगी तो आपको सफर करने में अच्छा महसूस होगा और आपके पैरों को कभी दर्द नहीं होगा।

स्नीकर शूज

Footwear

Credit: Google

गर्मियों में स्नीकर शूज पहनना काफी कॉमन होता है। स्नीकर्स को आप जींस के अलावा मैक्सी ड्रेस पर भी कैरी कर सकती हैं। वहीं स्नीकर्स को ऑल टाइम फैंशन ट्रेंड का हिस्सा माना जाता है। जिसके चलते आप इसे हर मौसम में ट्राई कर सकती हैं।

एस्पाड्रिल्स

Footwear

Credit: Google

Espadrilles Footwear हमेशा ही ट्रेंड में रहते हैं। आप इस तरह के Footwear को अपने कलेक्शन में शामिल जरूर करें क्योंकि यह आपको आराम के साथ स्टाइलिश लुक भी provide करता है, इसको पहनने में भी किसी तरह की परेशानी नहीं होती।

ट्रांसपेरेंट स्टाइल

Footwear

Credit: Google

आजकल इस तरह के ट्रांसपेरेंट स्ट्रैप वाली फुटवियर को काफी पसंद किया जा रहा है। बता दें कि इस तरह के फुटवियर को आप रोजाना जीन्स के साथ पहन सकती हैं। साथ ही इस तरीके के मिलते-जुलते फुटवियर आपको मार्केट में करीब 250 रुपये से लेकर 400 रुपये में आसानी से मिल जाएंगे।

टी बार सैंडल

Footwear

Credit: Google

गर्मियों में फ्लैट और आरामदायक फुटवियर पहनने के लिए आप टी बार सैंडल कैरी कर सकती हैं। टी बार सैडंल स्लीक होने के साथ-साथ काफी स्टाइलिश भी लगती हैं। जिसे पहन कर आप आसानी से अपने लुक को ऑसम बना सकती हैं।

स्लाइडर्स

Footwear

Credit: Google

गर्मियों में कंफर्टेबल स्टाइलिश लुक कैरी करने के लिए आप स्लाइडर्स का चुनाव कर सकती हैं। खासकर बीच और स्वीमिंग पूल जैसी पानी वाली जगहों पर आउटिंग के लिए स्लाइडर्स पहनना बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। गर्मी में इस तरह की designer jewellery ट्राय कर सकते हैं।

क्रॉक्स

Footwear

Credit: Google

गर्मी में कंफर्टेबल फुटवियर का सेलेक्शन करने के लिए आप क्रॉक्स ट्राई कर सकती हैं। वहीं क्रॉक्स पहनने से आपको गिरने का भी डर नहीं रहता है। ऐसे में क्रॉक्स की मदद से आप पैरों को भी सुरक्षित रख सकती हैं। वहीं क्रॉक्स को आप हर आउटफिट के साथ आसानी से मैच कर सकती हैं।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp