Chandu Champion Review: कार्तिक आर्यन की मच अवेटेड मूवी चंदू चैंपियन 14 जून यानी आज सिनेमाघरो पर रिलीज हो गई है. फिल्म की बीते दिन स्क्रीनिंग रखी गई, जिसके चलते सेलेब्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म और कार्तिक आर्यन की तारीफें की हैं. लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स और सिनेमालवर्स ने भी अपना रिएक्शन चंदू चैंपियन(Chandu Champion Review) के लिए एक्स यानी ट्विटर पर शेयर कर दिया है, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फैंस जहां फिल्म की तारीफें करते नहीं थक रहे हैं तो वहीं कार्तिक आर्यन के अनदेखे अवतार को देख रिएख्शन देते नजर आ रहे हैं.
Chandu Champion Review on Twitter
एक यूजर ने सिनेमाघर से कार्तिक आर्यन के फिल्म के सीन की एक तस्वीर शेयर की है. जबकि दूसरे यूजर ने लिखा, चंदू चैंपियन को 3 स्टार. तीसरे यूजर ने लिखा, इसे कहते हैं बड़ी स्क्रीन एक्सपीरियंस. रोंगटे खड़े कर दिए. तीसरे यूजर ने ऑडियंस रिव्यू शेयर करते हुए एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक दर्शक इमोशनल हो गया है.
Now that's what you call a big screen experience.
Literal goosebumps‼️#KartikAaryan #KabirKhan #ChanduChampion pic.twitter.com/2wiZJaMPKa— kartik_seraphic (@Kartik_seraphic) June 13, 2024
ऑडियंस को कैसी लगी कार्तिक की ‘चंदू चैम्पियन’
#chanduchampionpublicreview#chanduchampion
By sports boy .
He got emotional after watching movie #kartikaryan pic.twitter.com/rhqjgYDi3l— Bollywood Bandra Voice (Filmirai) (@examg7) June 14, 2024
#ChanduChampion – ⭐⭐⭐@TheAaryanKartik #KartikAaryan pic.twitter.com/0EMKcyJiMv
— Filmy_Duniya (@FMovie82325) June 14, 2024
कार्तिक आर्यन ने अपनी इस मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘चंदू चैम्पियन’ में इंडिया के पहले पैरालंपिक गोल्ड मेडलिस्ट(Chandu Champion Review) मुरलीकांत पेटकर का किरदार निभाया है। कार्तिक के अलावा इस बायोपिक में भुवन अरोड़ा, यशपाल शर्मा, अनिरुद्ध दवे, राजपाल यादव, विजय राज समेत कई कलाकार दिखाई दिए हैं। ऐसे में अब फिल्म देखने के बाद एक्स हैंडल पर लोगों ने इसका रिव्यू शेयर कर दिया है।
एक अन्य यूजर ने लिखा कि यह एक उत्तम दर्जे की राइड है, जो एक महान इंसान की यात्रा को दर्शाती है। एक्टिंग के लिहाज से अपने कम्फर्ट जोन से उठकर कार्तिक आर्यन ने हंगामा कर दिया। कबीर खान का निर्देशन बेहतरीन।
अनन्या पांडे ने की चंदू चैंपियन की समीक्षा
‘चंदू चैंपियन’ कार्तिक आर्यन की इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्म है। गुरुवार को मुंबई में बी-टाउन(Chandu Champion Review) के दिग्गजों के लिए एक खास प्रीमियर रखा गया था, जिसमें अभिनेत्री अनन्या पांडे भी शामिल थीं। अनन्या ने इस विशेष स्क्रीनिंग में पूरी फिल्म का आनंद लिया। फिल्म देखने के बाद उन्होंने इसकी समीक्षा भी की है। इस दौरान उन्होंने फिल्म को लेकर अपने विचार साझा किए हैं।
बैड न्यूज में नजर आएंगी अनन्या
अनन्या इन दिनों लगातार सुर्खियों में बनी हुई हैं। सोशल मीडिया पर अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर के ब्रेक अप की अफवाहें तेजी से फैल रही है। इसके अलावा बात करें अनन्या के वर्क फ्रंट की तो वह पिछले साल ‘ड्रीम गर्ल 2‘ और ‘खो गए हम कहां’ में नजर आई थीं। इसके अलावा वह आगामी फिल्म ‘बैड न्यूज’ में भी नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में वह कैमियो करती नजर आएंगी। बताते चलें कि ‘चंदू चैंपियन’ में कार्तिक, फ्रीस्टाइल तैराकी में भारत के पहले पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता मुरलीकांत पेटकर का वास्तविक किरदार निभाते दिखेंगे।