Informative

Chanakya Niti : औरत को संतुष्ट करने के लिए पुरुष में जरूर होने चाहिए ये 5 गुण….

Chanakya Niti

आचार्य चाणक्य ने अपनी नीति (Chanakya Niti) में कई ज्ञान की बातें बताई है। राजनीति के अलावा आचार्य चाणक्य ने अपनी नीति में दैनिक जीवन से जुड़ी बातें भी बताई हैं। उन्होंने अपनी चाणक्य नीति (Chanakya Niti) में पुरुषों के गुणों के बारे में विस्तार से बताया है।

उन्होंने बताया है कि पुरुषों में यदि ऊंट के 5 गुण हो तो उनसे उनकी पत्नी काफी संतुष्ट और खुश रहती हैं। आज हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि क्या है ऊंट के वह गुण जिसे पुरुषों को अवश्य अपनाना चाहिए। इससे स्त्रियां काफी खुश रहती हैं। तो आपको बता दें कि कौन-कौन से वो गुण हैं जो पुरुष को ये काबलियत देते हैं.

वीरता(Chanakya Niti)

ऊंट एक ऐसा जानवर है जो वीर होता है। अपने मालिक के लिए वह किसी भी हद से गुजर सकता है। पुरुषों को भी ऊंट के इस गुण को अपने अंदर अपनाना चाहिए। अपने परिवार और अपनी पत्नी की रक्षा के लिए यदि उन्हें जान पर भी खेलना हो तो उन्हें झिझकना नहीं चाहिए। ऐसे पुरुष को पकड़ महिलाएं खुद को सौभाग्यशाली समझती हैं।

संतुष्ट रहना

आचार्य चाणक्‍य कहते हैं कि पुरुष को यथाशक्ति परिश्रम करना चाहिए और उससे जो धन या फल मिले, उससे संतुष्‍ट व खुश रहना चाहिए. जिस तरह से ऊंट जितना भोजन मिलता है,

उतने में ही संतुष्ट हो जाता है. उसी तरह पुरुषों को मेहनत से अर्जित इस धन से ही परिवार का पालन पोषण करना चाहिए, जिन पुरुषों में यह गुण होता है, वे सफलता प्राप्‍त करते हैं.

वफादार

Chanakya Niti

कुत्ते की तरह ऊंट को भी एक वफादार जानवर माना गया है। यदि पुरुष ऊंट के इस गुण को अपने अंदर अपना ले तो स्त्रियां उनसे आकर्षित होगी। पुरुषों को भी अपने पत्नी के प्रति वफादार होना चाहिए। अपनी पत्नी के अलावा उन्हें और कोई भी स्त्री को नहीं देखना चाहिए। यदि कोई पुरुष अपनी पत्नी के लिए वफादार रहता है तो पत्नी भी उसके लिए कुछ भी करने को तैयार रहती है। ऐसे पुरुष महिलाओं को काफी आकर्षित करते हैं।

Also Read: 49 की उम्र में रवीना टंडन पर चढ़ा हॉटनेस का खुमार, स्टनिंग लुक से लगाई आग

सतर्कता

ऊंट नींद में भी अलर्ट रहता है। जरा सी आवाज पर वह उठ जाता है। ऐसी सतर्कता पुरूषों के अंदर भी होनी चाहिए। पुरुषों को अपनी पत्नी,परिवार और अपने कर्तव्यों को लेकर सतर्क होना चाहिए। ऐसा पुरूष ही अपने परिवार और अपनी पत्नी की ढाल बनकर चल सकता है। ऐसे पुरुष महिलाओं को काफी आकर्षित करते हैं। ऐसे पुरुष को पाकर महिलाएं खुद को भाग्यवान समझती हैं।

संतुष्ट रखना

आचार्य चाणक्‍य के अनुसार, पुरुष का पहला दायित्‍व है अपनी पत्‍नी को हर तरह से संतुष्ट रखना, जो पुरुष शारीरिक और मानसिक रूप से अपनी पत्‍नी को संतुष्‍ट रखते हैं, उनकी पत्‍नी हमेशा खुश रहती है. ऐसा करने वाला पुरुष हमेशा अपनी पत्‍नी का प्रिय बना रहता है.

Also Read: सुरभि ज्योति के दोस्त ने बताया सच, बॉयफ्रेंड सुमित सूरी संग शादी कर रही हैं नागिन एक्ट्रेस जाने? क्या है पूरी खबर!!

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp