Health

Cardiac Arrest क्या है , क्यों होता है लोगों में सबसे ज्यादा Cardiac Arrest, जाने इसके प्रमुख कारण एवं लक्षण

Cardiac Arrest

Cardiac Arrest एवं Heart attacks और असामान्य हृदय गति के कारण होता है, Cardiac Arrest एवं Heart attacks बहुत अधिक अंतर होता है। Heart attack में हार्ट तक खून मात्रा कम या बंद हो जाती है ,इस कारण व्यक्ति की मृत्यु  हो जाती, एवं Cardiac Arrest में अचानक से हृदय गति बंद होती है। जिससे व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है ।।

Cardiac arrest कैसे आता है ?

“स वा एष आत्मा हृदि।” अर्थात – आत्मा हृदय के आस-पास स्थित होती है “। Cardiac arrest शरीर मे असामान्य घटनाक्रम के अंतर्गत, घबराहट, बैचेनी ,अत्यधिक दुख,दर्द आदि क्रम की शुरुआत होना , जिससे हृदय में अत्यधिक दर्द के साथ Cardiac Arrest आना अर्थात हृदय एकदम गति बंद होना । 

Cardiac Arrest

Credit:google

पुरातन कल से हिन्दू मान्यता के आनुसार  – हृदय वह स्थान है ,जिसके आस-पास आत्मा निवास करती है
आज इसे वैज्ञानिक भाषा में हृदय की विद्युत प्रणाली फेल (आत्मा का शरीर त्याग)होना ही Cardiac Arrest है जो cardiac arrest के कारण हृदय तुरंत ही मस्तिष्क सहित पूरे शरीर में रक्त प्रवाह बंद कर देता है

आज के आधुनिकतम चिकित्सकीय विशेषज्ञ भी इस को नही जान सकेहै, कि हृदय में विद्युत प्रणाली कैसे बंद हो जाती है। यह आजएक रहस्य बना हुआहै वर्तमान में इसका कोई वैज्ञानिक निदान नहीं आया है

धमनियों की असामान्यताएं – सभी धमनियां दिल से जुड़ती हैं, इनमे कुछ आसामान्य रूप से कमजोर एवं छोटी होती है ।जो कठिन एवं भारी भार के साथ होने वाली व्यायाम के दौरान हृदय की मांसपेशियों को रक्त की आपूर्ति कम अथवा बंद भी हो जाती है, इस कारण कार्डियक अरेस्ट हो जाता है ,   धमनियोंकी असामान्यता वाले अधिकांश लोगकिशोर अवस्थ के होते है, यह जन्म के समय से शरीर मे मौजूद होती है एवं वे प्रौढ़नहीं हो जाते, तब तक उन्हें कोई लक्षण ना महसूस होते है ना दिखाई देते है ।।

आसामान्य घटनाक्रम  - व्यक्ति में सामान्यतः भी अचानक कार्डियक अरेस्ट कभीकभी अनियमित अनियमितता घटनाक्रम के कारण से भी सकता है ,,जो हृदय की विद्युत आवेशों को प्रत्यक्ष रूप से प्रभावित करता हैं

शराब  , धूम्रपानआदि का अधिक मात्रा में सेवन करने वाले युवाओं में कार्डियक अरेस्ट का ख़तरा बड़ जाता है इसके साथसाथ हृदय की मांसपेशियों में विषमता विकार, बहुत अधिक पाये जाने के कारण भी यह हो सकता है

Also Read:Erythritol: Consuming Artificial Sweeteners is Attacking your Heart

कार्डियक अरेस्टकेलक्षणनिम्नलिखित है:

व्यक्ति को अचानक बेहोश होना
एक दमसे चक्कर आने के कारण
हृदय की गति अचानक तेज होने के परिणामस्वरूप
हाई ब्लड प्रेशर के कारण
व्यक्ति द्वारा सांस लेने में कमी
अचानक घबराहट का होना

परिणामस्वरूप:-

Cardiac arrest एक जान लेवा गंभीर चिकित्सकीय अवस्थ हैपरंतु, उचित दवा एवं स्वस्थ जीवन शैली को अपनाकर आप इसे रोक भी सकते हैंकिसी भी असामान्य लक्षण से बचना एवं अन्य स्वास्थ्य संबंधी बातो पर आपके प्रभावित होने से पूर्व समय परडॉक्टरसे विचारविमर्श करके परामर्श लेंना

Cardiac Arrest

Credit:Google

Also Read:Health Desk: कैंसर जैसी जानलेवा बीमारियों को दूर कर सकता है Pineapple, अपनी डाइट में करे शामिल

Cardiac Arrest अचानक एवं बिना किसी चेतावनी के होता है । Cardiac Arrest अचानक धड़कना बंद कर देता है या शरीर के बाकी हिस्सों में रक्त को प्रभावी ढंग से पंप करना के बंद कर कर देता हैयहमस्तिष्क एवं पूरे शरीर के महत्वपूर्ण अंगो को ऑक्सीजन वाले रक्त से रहित कर देता है

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp