हाल ही में चल रहें 76वें Cannes Film Festival में भारतीय फिल्म जगत की कई हस्तियों ने अपना जलवा बिखेरा। इसी दौरान कई अभिनेत्रियों ने पारंपरिक पोशाक पहनी जिसमें वे काफी खुबसूरत नजर आ रही थी।
Cannes Film Festival

इस फेस्टिवल में पहली बार अभिनेत्री सारा अली खान, मृणाल ठाकुर, उर्वशी रोतेला मानुषी चिल्लर जैसी कई स्टार्स ने शिरकत की। तो चलिए जानते हैं कि किस अभिनेत्री ने बिखेरा जलवा और किसने बिखेरी फेस्टिवल में अदाएं।
भारतीय फिल्म जगत की हस्तियां कान फिल्म महोत्सव में लगातार अपना जलवा बिखेर रही हैं। अभिनेत्री सारा अली खान और मृणाल ठाकुर कान में अलग-अलग दिनों में पारंपरिक से लेकर आधुनिक लिबास में नज़र आईं।
76वें कान फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर डिजाइनर जोड़ी अबू जानी-संदीप खोसला के डिजाइनों में कई अभिनेत्रियां नजर आयीं।
Festival में इन एक्ट्रेस ने की शिरकत

Cannes फिल्म फेस्टिवल 2023 में कई इंडियन एक्ट्रेसेस अपना जलवा दिखा रही हैं. इन्हीं में मृणाल ठाकुर भी शामिल हैं. मृणाल ने कान्स फेस्टिवल में इस साल पहली बार हिस्सा लिया है. ऐसे में एक्ट्रेस जमकर अपने फैशन का जलवा दिखा रही हैं।
1.Mrunal Thakur
- आज के समय में एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर को कौन नहीं जानता कैसे सीरियल में साईड कैरेक्टर का रोल प्ले करते -करते आज लीड एक्ट्रेस बन चुकी हैं। वहीं हाल ही में चल रहे कान्स फेस्टिवल को लेकर खूब चर्चा में छाई हुई हैं।

- दरअसल कान फिल्म फेस्टिवल में Mrunal Thakur अपने फैशन सेंस से पहले दिन में एक खूबसूरत सिजलिंग लुक दे दिया था। वहीं उनका दूसरा लुक भी सबके सामने नजर आ गया है। इसमें खास बात यह हैं कि Mrunal Thakur ने भारतीय परंपरा को कान में फिर से दिखाया है।
- भारतीय नारी बनकर जब एक्ट्रेस Cannes फेस्टिवल में पहुंची तो सोशल मीडिया पर उनकी फोटोज जमकर शेयर की गई । जिन्हें फैंस से लेकर काफी लोग पसंद कर रहें हैं। हालांकि मृणाल से पहले सारा अली खान ने भी सारी लुक में खूब तारीफ बटोरी है।

- मृणाल ठाकुर ने कान फिल्म फेस्टिवल में अपने पहले लुक से फैंस को कायल कर दिया जिसमें उन्होनें स्विमसूट पहना था। दूसरे लुक में मृणाल ने स्लीवलेस ब्लाउज के साथ सिल्वर कलर की डिजाइनर साड़ी पहनी साथ ही ट्रांसपेरेंट पल्लू वाली साड़ी पहन जमकर अपनी अदाएं दिखाई हैं।
2.Sara Ali Khan
- वही सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान की बात करें तो कई फिल्मों में अपना शानदार डेब्यु कर चुकीं,सारा ने भी अपना जलवा पारंपरिक साड़ी और ड्रेस में बिखेरा।

- सारा अली खान ने पहले दिन एक सुंदर लहंगा जैसा पोशाक पहना था और दूसरे दिन एक लंबी, खूबसूरत साड़ी पहनी थी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर कान्स फेस्टिवल की अपनी कुछ तस्वीरें साझा कीं और कैप्शन दिया है ‘‘मुझे लगता है कि फिर से कर सकते हैं।’’ उन्होंने अपने पोस्ट में अंग्रेजी के ‘कैन’ शब्द के स्थान पर ‘कान’ का उपयोग किया है।

- सारा अली खान लगातार दूसरे दिन भी कान फिल्म फेस्टिवल में पहुंची। जहां उन्होंने एक सुंदर ड्रेस पहनी थी जो काले और सफेद मोनोक्रोम आउटफिट था।
- जिसका टॉप हॉल्टर नेक था और उसकी स्कर्ट काले बॉर्डर वाली सफेद साड़ी थी। वहीं रेट्रो मेकअप और ज्वेलरी के साथ एक्ट्रेस ने अपने लुक को कंप्लीट किया।
- फैंस सारा के इस लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं।इवेंट के पहले दिन भी सारा ने एथनिक लुक ही स्टाइल किया। अपने डेब्यू पर एक्ट्रेस ने आइवरी लहंगा पहना था, जिसमें उनका लुक किसी ब्राइड जैसा था।
3.Urvarshi Rautela

- कई अभिनेत्रियों के साथ 76वें कान फेस्टिवल के दूसरे दिन उर्वशी रौतेला भी पहुंची। जहां उन्होंने ऑरेंज रफल्ड गाउन पहना हुआ था।
- जहां कई लोग उर्वशी के लुक की तारीफ कर रहे हैं, तो वहीं कुछ लोगों का कहना है कि एक्ट्रेस ने रेड कार्पेट पर ऐश्वर्या राय के अंदाज डिट्टो कॉपी किया है।
- दरअसल, उर्वशी ने जिस तरह रेड कारपेट पर तमाम फैंस को फ्लाइंग किस दी, उसे देखकर लोगों ने उन्हें ऐश का कॉपी केट कह दिया।

- साथ ही कांस फेस्टिवल में उर्वशी का का तीसरा लुक भी सामने आया जिसमें वो व्हाइट ड्रेस में नजर आ रही हैं।कांस के पहले दिन उर्वशी पिंक आउटफिट के साथ मगरमच्छ वाले नेकलेस में नजर आई, जिसने मीडिया में बहुत चर्चा बटोरी थी।
4.Manushi Chiller

- Cannes की शोभा बढ़ाने के लिए फेस्टिवल में पहुंची पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी चिल्लर ने चार चांद लगा दिए। इस दौरान उनका दूसरा लुक सामने आया।
- जिसमें उन्होनें ब्लैक ऑफ शोल्डर गाउन स्टाइल किया है, जिसमें वो बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। पहले दिन अपने कांस डेब्यू के लिए मानुषी ने व्हाइट ऑफ शोल्डर गाउन पहना, जिसमें वो बेहद खूबसूरत नजर आईं।
Credit: Google - साथ ही सपना चौधरी भी रेड कार्पेट पर नजर आने वाली हैं। पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर ने भी 76वें कांस फिल्म फेस्टिवल में अपना डेब्यू किया।
- सपना और मानुषी चिल्लर दोनों ही हरियाणा की रहने वाली हैं और इस Cannes इवेंट में हरियाणा से जाने वाली मानुषी दूसरी शख्सियत हैं।