Top News

गुजरात पंचायत चुनाव: अपने ही परिवार वालों ने दिया धोखा, घर में 12 सदस्‍य लेकिन वोट मिला सिर्फ एक, जानिए पूरा मामला

गुजरात के वापी ग्राम पंचायत चुनाव में सरपंच के लिए खडा हुआ एक उम्मीदवार रोता हुआ दिखाई दिया जब उसे पता चला कि उसे सिर्फ एक ही वोट मिला है जबकि उसके ही परिवार में 12 सदस्‍य थे। लेकिन उन लोगों ने भी उसे वोट नहीं दिया।  

उम्‍मीदवार का नाम संतोष है जिसने राज्य के वापी जिले के छरवाला गांव में सरपंच पद के लिए नामांकन दाखिल किया था। संतोष को उम्‍मीद थी कि कोई नहीं तो कम से कम उसके परिवार वाले तो उसका समर्थन करेगें लेकिन चुनाव का रिजल्‍ट आते ही संतोष के पैर तले मानो जमीन खिसक गई। उन्‍हें इस चुनाव में मात्र एक वोट ही मिला।

खबरों की माने तों संतोष वोटों की गिनती होते ही भावुक हो गया उसने बताया कि उसके खुद के परिवार में ही 12 सदस्‍य हैं लेकिन उसे उन्‍होनें भी वोट नहीं दिया।

वहीं अगर गुजरात पंचायत चुनाव की बात की जाए तो गुजरात में 23,000 से अधिक बूथों पर 37,000 मतपेटियों का उपयोग करके 8,686 ग्राम पंचायतों और 48,573 वार्डों के लिए चुनाव हुए। सरपंच पद के लिए कुल 27,200 उम्मीदवार मैदान में थे, और 1,19,998 उम्मीदवारों ने पंचायत सदस्य बनने के लिए चुनाव लड़ा था।

राज्य चुनाव आयोग के अनुसार, सरपंच चुनाव में 77.03 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि वार्ड सदस्यों का 72.92 प्रतिशत मतदान हुआ। कुल 1.81 करोड़ से अधिक लोग मतदान करने के पात्र थे।

यह भी जरूर पढें – इंदौर: कोरोना को लेकर दिखी बड़ी लापरवाही, कोरोना से दो की मौत लेकिन रिकॉर्ड पर दिखा सिर्फ एक, जानिए पूरा मामला

 

 

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp