Madhya Pradesh

Bus Fare Hiked: इस राज्य में बसों के किराए में हुआ इजाफा, 12वीं का पेपर टेलीग्राम पर लीक का दावा!!

Bus Fare Hiked

Bus Fare Hiked: इस वक्त की एक बड़ी खबर यह है कि कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम ने बेंगलुरू-मैसूर नए एक्सप्रेस राजमार्ग पर चलने वाली बसों के किराए में इजाफा किया है।

अब KSRTC बसों में सफर करने वाले मुसाफिरों के लिए किराए में बदलाव किया गया है, जिसके चलते किराए में वृध्दि (Bus Fare Hiked) हुई है। इससे कई लोगों का नाराज होना भी स्वभाविक सी बात है।

बता दें कि कर्नाटक सरिज बसों पर प्रति यात्री 15 रुपए, राजहंसा बसों पर 18 रुपए और अन्य बसों पर 20 का किराया है। देखना होगा कि इसे क्या असर देखने को मिलता है। (Bus Fare Hiked)

Bus Fare Hiked

credit: google

12वीं पेपर का मामला

वहीं दूसरी बड़ी खबर यह है कि एमपी बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं के पेपर (12 paper leak) चल रहे हैं। ऐसे में एक बार फिर सोशल मीडिया पर पेपर लीक (12 paper leak) की खबरें सामने आई हैं। (Bus Fare Hiked)

Bus Fare Hiked

credit: google

दोनों कक्षाओं के पेपर टेलीग्राम पर लीक (12 paper leak) होने का दावा किया जा रहा है। जिसमें बारहवीं का बायोलॉजी का पेपर लीक (12 paper leak) होना बताया जा रहा है। बता दें कि इन पेपर्स के 299 रुपए में बिकने की बात हो रही है। (Bus Fare Hiked)

Also Read: Karishma Kapoor’s Gleaming Multicoloured Gown is Stealing Hearts

पहले भी अफवाह उड़ी थी

हालांकि इस हवाहवाई वायरल खबर की Stackumbrella पुष्टि नहीं करता है। पहले भी अंग्रेजी के पेपर की वायरल की खबरे आई थीं, जिसका खंडन बोर्ड विभाग ने किया था।

Bus Fare Hiked

credit: google

हालांकि देखना होगा कि मामले को लेकर अधिकारियों का क्या कहना है। फिलहाल अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

Also Read: Chaitra Navratri 2023: नवरात्रि से पहले इन 5 चीजों को घर से निकाल दें नहीं तो मां की कृपा से रहेंगे दूर!

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp