Top News

#Zomato के को-फाउंडर गौरव गुप्ता ने अचानक छोड़ी कंपनी, शेयर्स में पैसा लगाने वालों को हो सकता है इतना बड़ा नुकसान:

इंडिया के सबसे बड़़े फूड डिलीवरी ऐप Zomato के को-फाउंडर गौरव गुप्‍ता, के अचानक इस्‍तीफा देने की खबर से इंटरनेट पर काफी हंगामा मचा हुआ है। गौरव गुप्‍ता का ये फैसला ज़ोमैटो द्वारा किराने की डिलीवरी बंद करने की घोषणा के ठीक एक दिन बाद आया है।

गौरव गुप्ता 2015 में जोमैटो से जुड़े थे और जोमोटो को इतनी ऊचाईओं तक ले जाने में उनका बहुत हाथ था। 2018 में उन्हें कंपनी का मुख्य परिचालन अधिकारी बनाया गया था। लेकिन हाल ही इस्‍तीफे की खबर ने सबको हिलाकर रख दिया है। हैरानी खासकर उन लोगों को है जो Zomato के शेयर्स खरीद चुके थे, क्‍योंकि इस घटना से #Zomoto शेयर्स में अचानक गिरावट आने लगी है।

कमाल की बात ये है कि #Zomoto ने कुछ दिन पहले ही अपने शेयर्स निकाले थे, Zomato ने लिस्टिंग के एक महीने बाद ही उनका‍ किराना कारोबार बंद हो गया और इसके को कन्फाउंडर ने इस्तीफा दे दिया। इससे शेयर्स खरीदने वाले लोगों को काफी गंभीर नुकसान क्षेलना पड़ सकता है।

#Zomato का शेयर परफॉरमेंस

सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रिया:

यह भी जरूर पढें-  वीडियो: दिल्ली में हुई दर्दनाक घटना, सब्जी मंडी इलाके में चार मंजिला इमारत गिरने से कई लागों की मौत:

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp