HomeTop Newsअमेरिका के डॉक्टरों ने कमाल कर दिया, गर्भ में पल रहे बच्चे...

अमेरिका के डॉक्टरों ने कमाल कर दिया, गर्भ में पल रहे बच्चे की ब्रेन सर्जरी हुई सक्सेसफुल..

Brain Surgery: डॉक्टर्स को ऐसे ही भगवान नहीं कहा जाता है, उनके पास चमत्कार करने का आर्ट वास्तव में होता है। आपको बता दें कि अमेरिका (America) में डॉक्टरों की एक टीम ने अपना ह़ुनर दिखाते हुए सबको चौका दिया है। डॉक्टरों की एक टीम ने गर्भ में पल रहे एक बच्चे के ब्रेन की सर्जरी कर नया इतिहास रच दिया है। ये दुनिया का पहला ऐसा मामला है, जब डाॅक्टर ने महिला के गर्भ के अंदर ही बच्चे की ब्रेन सर्जरी की और मॉं और बच्चा दोनों खतरे से बाहर है।

यह खबर अमेरिका (America) के शहर बोस्टन (Boston) की है। डॉक्टर्स की ये ऐसी पहली सर्जरी थी जिसे मां के गर्भ के अंदर (Brain Surgery) किया गया और ये सफल साबित हुई। वहीं रिपोर्ट्स में यह सामने आया कि यह गैलेन मालफॉर्मेशन की नस के रुप में जानी जाने वाली दुर्लभ बीमारी है।

वही दूसरी तरफ पाकिस्तान के इस्लामाबाद में दो प्राइवेट पार्ट (2 Private Parts) वाले बच्चे का जन्म हुआ, लेकिन एक महत्वपूर्ण अंग गायब..

बच्चा और मॉं की हालत कैसी है?

अमेरिका (America) के बोस्टन (boston) स्थित लुईजियाना में एक दंपत्ति केन्याटा और डेरेक कोलमैन (Kenyatta and Derek Coleman) रहते हैं। केन्याटा (Kenyatta) गर्भवती हैं, उन्हें बच्चे की कुछ जांच कराने पर पता चला कि उनके गर्भ में पल रहे बच्चे को गैलेन मालफाॅर्मेशन वीओजीएम जैसी दुर्लभ (Brain Surgery) बीमारी है। दिमाग में मौजूद यह नस बेहद ही घातक थी, ऐसे में बच्चे का जन्म के बाद जिंदा रहने की संभावना बेहद कम थी। इसके इलाज को लेकर उन्होंने (Kenyatta and Derek Coleman) डाॅक्टरो से बातचीत की।

Brain Surgery
Credit: google

कब होती है ऐसी स्थिति?

ये स्थिति तब पैदा होती है जब दिमाग से दिल (Brain Surgery) तक ब्लड ले जाने वाली रक्त वाहिका सही ढंग से विकसित नहीं हो पाती और ऐसे में ज्यादातर बच्चे जीवित नहीं बच पाते।

Brain Surgery
Credit: google

बोस्टन चिल्ड्रन हॉस्पिटल (Boston Children’s Hospital) के रेडियोलॉजिस्ट और वीओजीएम (Radiologist & VOGM) के इलाज में विशेषज्ञ डॉ. डैरेन ओरबैक (Dr. Darren Orbach) ने बताया,  मस्तिष्क (Brain Surgery) की गंभीर चोटें और जन्म के तुरंत बाद दिल की विफलता दो बड़ी चुनौतियां हैं। उन्होंने कहा कि आमतौर पर, शिशुओं का इलाज जन्म के बाद किया जाता है, रक्त प्रवाह को धीमा करने के लिए छोटे कॉइल डालने के लिए कैथेटर का उपयोग किया जाता है।

लेकिन, उपचार अक्सर बहुत देर से होता है। इस स्थिति में कई बच्चों का हार्ट फेल या ब्रेन डैमेज (Brain Damage) हो जाता है और वो जीवित नहीं रहते हैं। बता दें कि महिला 34 सप्ताह की गर्भावस्था (Brain Surgery) में है वहीं सर्जरी के बाद मां और बच्चा दोनों स्वस्थ है।

वही बात अब देश की: मणिपुर (Manipur) में एक और CRPF कोबरा कमांडर की गोली मार कर हत्या कर दी गई,

RELATED ARTICLES

Most Popular