Bollywood remakes of hit Hollywood films that flopped in India:
Bollywood ने tollywood मूवीज़ की काफी रीमेक्स बनाई है और कुछ रिमेक्स हिट भी हुई है। पर आज हम आपको कुछ ऐसी hollywood मूवीज़ के bollywood flops बताने जा रहे है जो हॉलीवुड में हिट रही लेकिन बॉलीवुड बॉक्स ऑफिस पर अपना जलवा नहीं बिखेर पाई।
1. ACTION REPLAY:

Credit: Google
फिल्म बैक टु ‘दि फ्यूचर’ की यह रीमेक फिल्म थी। इस फिल्म में विपुल शाह ने कॉमेडी डालने की खूब कोशिश की थी। यह फिल्म साल 2010 में रिलीज हुई थी। आपको बता दें कि फिल्म में अक्षय कपूर और ऐश्वर्या के अलावा किरण खेर, नेहा धूपिया, ओम पूरी और आदित्य रॉय कपूर जैसे कलाकार भी थे,लेकिन फिर भी यह फिल्म Bollywood में अपना जादू नहीं बिखेर पाई और बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी।
2. GOD TUSSI GREAT HO:

Credit: Google
आपको बता दें कि हॉलीवुड एक्टर जिम कैरी की फिल्म ‘ब्रूस ऑलमाइटी'(Bruce Almighty) की Bollywood रीमेक ‘गॉड तुस्सी ग्रेट हो’ भी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी। यह फिल्म साल 2008 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में सलमान खान, अमिताभ बच्चन और प्रियंका चोपड़ा जैसे बड़े स्टार्स भी थे लेकिन फिर भी यह फिल्म दर्शकों को पसंद नहीं आई और बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फेल हो गई थी।
3. KUCHH TOH HAI:

Credit: Google
यह फिल्म साल 2003 में रिलीज हुई थी। यह हॉलीवुड फिल्म ‘आई नो वट यू डिड लास्ट समर’ (I know what you did last summer) की बॉलीवुड रीमेक थी। आपको बता दें कि इस फिल्म में तुषार कपूर और अन्य स्टार्स भी थे। यह फिल्म एकता कपूर ने बनाई थी। आपको हैरानी होगी की यह फिल्म हॉलीवुड में सुपर हिट रही थी।
यह भी पढ़े: Sidharth- Kiara Wedding Video: शादी का टीजर हुआ आउट, वरमाला पहनाकर कपल ने किया एक दूसरे को किस
4. DIL BOLE HADIPPA:

Credit: Google
Bollywood की इस फिल्म में शाहिद कपूर और रानी मुखर्जी ने एक्टिंग की थी। यह फिल्म हॉलीवुड मूवी ‘शी इज दि मैन’ की रीमेक थी। इस फिल्म की कहानी में रानी मुखर्जी ने एक ऐसी लड़की का किरदार निभाया था जो क्रिकेट टीम में शामिल होने के लिए लड़का होने का रोल करती है। कहानी कुछ लोगों को पसंद आई थी लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी।
यह भी पढ़े: Farzi Review: Shahid Kapoor And Vijay Sethupathi Bring Extremely Gripping Crime-Thiller