Bollywood

New Year 2024 सेलिब्रेट करके लौटे बॉलीवुड कपल्स, आलिया भट्ट ने राहा तो विक्की कौशल संग कटरीना ने यहां सेलिब्रेट किया न्यू ईयर

New Year 2024

New Year 2024: बॉलीवुड सितारों के न्यू ईयर की तस्वीरें सामने आई हैं। कियारा आडवाणी से लेकर आलिया भट्ट समेत अन्य सितारों ने अपने-अपने सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर की हैं। इसमें वह सभी अपने-अपने करीबियों के साथ दिखाई दे रहे हैं। कटरीना कैफ, शाहिद कपूर के अलावा अजय देवगन ने भी फोटोज शेयर की हैं।

कटरीना कैफ और विक्की कौशल राजस्थान पहुंचे। वहीं, इन्होंने सफारी का आनंद लिया और फिर रात में ठंडे आसमना के नीचे आग के आगे हाथ सेंके। इसकी कुछ झलकियां एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ शेयर की हैं।

केएल राहुल संग अथिया शेट्टी(New Year 2024)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Athiya Shetty (@athiyashetty)

अथिया शेट्टी ने भी केएल राहुल के साथ अपना नया साल सेलिब्रेट किया। इस मौके पर उन्होंने भी इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की।

राहा और रणबीर संग आलिया भट्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Alia Bhatt 💛 (@aliaabhatt)

आलिया भट्ट भी पति रणबीर कपूर और बेटी राहा के साथ समंदर किनारे पहुंची हैं। हालांकि इनकी डेस्टिनेशन का खुलासा नहीं हुआ है। लेकिन थोड़ा बहुत देखकर ये आभास हो रहा है कि कपल मालदीव गया है।

कियारा और सिद्धार्थ का न्यू ईयर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani)

कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा भी शादी के बाद अपना पहला न्यू ईयर सेलिब्रेट कर रहे हैं। वह दोनों किसी बर्फीली(New Year 2024) जगह पर गए हैं। इन्होंने भी अपनी डेस्टिनेशन का खुलासा नहीं किया है। मगर जहां भी हैं, वहां पहाड़ बर्फ की सफेद चादर से जरूर ढंके हैं।

शाहिद कपूर मां और बच्चों संग किया सेलिब्रेट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shahid Kapoor (@shahidkapoor)

मीरा राजपूत अपने दोनों बच्चों, पति शाहिद कपूर, देवर ईशान खट्टर और सास नीलिमा अजीम के साथ-साथ मां-पापा(New Year 2024) संग भूटान पहुंची हैं। वहां, से इन्होंने ढेरों तस्वीरें और वीडियोज शेयर की हैं। शाहिद कपूर तीरंदाजी करते हुए भी दिखाई दे रहे हैं।

परिवार के साथ अजय देवगन

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kajol Devgan (@kajol)

अजय देवगन ने भी अपने परिवार के साथ नया साल सेलिब्रेट किया और जिस भी डेस्टीनेशन पर गए थे। वहां से वह लौट आए हैं।

कैटरीना कैफ

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif)

कैटरीना कैफ, जो अपने पति विक्की कौशल के साथ अपने नए साल की छुट्टियों के लिए रवाना(New Year 2024) हुईं, ने साथ में अपने क्वालिटी टाइम की तस्वीरें साझा कीं। कैटरीना ने लिखा, “2024 में सभी के लिए मानसिक शांति, स्वास्थ्य, खुशी और प्यार की कामना…

Also Read: Deepika-Ranveer: क्या दीपिका बनने वाली है माँ? कहा परिवार शुरू करने का इंतज़ार।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp